हस्बैंड है आपसे गुस्सा तो तुरंत करें ये 5 काम, मोम की तरह पिघल जाएगा उसका दिल

By गुलनीत कौर | Published: May 19, 2019 07:15 AM2019-05-19T07:15:33+5:302019-05-19T07:15:33+5:30

कुछ लड़कों को अपनी तारीफ़ सुनना बेहद पसंद होता है। जब आपको दिखे कि उनका गुस्सा थोड़ा शांत हो रहा है तो मौक़ा देखकर उनके तारीफ़ करें। मगर ध्यान रहे, ये तारीफ़ बनावटी नहीं लगनी चाहिए।

5 easy ways to persuade your husband when he is angry on you | हस्बैंड है आपसे गुस्सा तो तुरंत करें ये 5 काम, मोम की तरह पिघल जाएगा उसका दिल

हस्बैंड है आपसे गुस्सा तो तुरंत करें ये 5 काम, मोम की तरह पिघल जाएगा उसका दिल

पत्नी जब नाराज़ हो जाए तो वह इन्तजार करती है कि कब पति आए और उसे मनाए। नहीं तो वह दिनभर मुंह फुलाकर घूमती है। लेकिन अगर पति पत्नी से गुस्सा हो, किसी बात से खफा हो तो क्या पत्नी को उसे नहीं मनाना चाहिए? बिलकुल मनाना चाहिए और रूठे पति को कैसे मनाया जाए इसके लिए हम यहां आपको 5 आसान टिप्स देने जा रहे हैं। इन्हें ट्राई करने से जल्दी ही आपका काम बन जाएगा।

1) उनकी पसंद का खाना बनाएं

अगर आपके पति फूडी मिजाज के हैं, उन्हें आपके हाथ का बना खाना भी पसंद है तो फिर सोचना क्या है। उनकी पसंद की चीजें बनाकर उनके सामने गर्मागर्म परोसें। फिर देखें कैसे खाना चखते ही उनका गुस्सा छूमंतर हो जाता है

2) प्यार भरा मैसेज भेजें

अगर आपने कोई गलती की है तो पहले तो पति को 'sorry' मैसेज भेजें। इसके बाद भी कोई जवाब ना आए तो प्यार भरा एक मैसेज भेजें। उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उनसे प्यार करती हैं और आगे से उन्हें नाराज करने की ये भूल नहीं करेंगी

3) उनकी तारीफ़ करें

कुछ लड़कों को अपनी तारीफ़ सुनना बेहद पसंद होता है। जब आपको दिखे कि उनका गुस्सा थोड़ा शांत हो रहा है तो मौक़ा देखकर उनके तारीफ़ करें। ये तारीफ़ बनावटी नहीं लगनी चाहिए। अगर वे कुछ काम कर रहे हैं तो उसी से संबंधित तारीफ़ करें। उन्हें अच्छा लगेगा

यह भी पढ़ें: पत्नी हो गई है सेक्स लाइफ से 'बोर' तो आजमाएं ये 5 तरीके, फिर कभी नहीं बोलेगी 'न'

4) सरप्राइज दें

हस्बैंड नाराज़ हो तो शाम को उनके घर लौटने से पहले उन्हें सरप्राइज देने की तैयारी कर लें। अपना रूम डेकोरेट करें, रोमांटिक माहौल बनाएं। इसके अलावा आप उनके ऑफिस पहुंचकर भी उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं। इससे उनका गुस्सा कुछ शांत हो जाएगा

5) रोमांस दिखाएगा जादू

अपनी गलती के लिए माफी मांगने के बाद हस्बैंड के साथ थोड़ा रोमांटिक होने की कोशिश करें। अगर वह अभी भी गुस्सा है तो अलग तरीके से उसे अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करें। एक अच्छी ड्रेस पहनें, सुन्दर दिखें, रोमांटिक म्यूजिक चलाएं, पूरे माहौल के साथ उन्हें मनाएं

Web Title: 5 easy ways to persuade your husband when he is angry on you

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे