Rajasthan Polls: जाति जनगणना, किसानों को 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा, कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया, देखें मुख्य बातें
By सतीश कुमार सिंह | Published: November 21, 2023 10:57 AM2023-11-21T10:57:40+5:302023-11-21T11:58:53+5:30
Rajasthan Polls: कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सी पी जोशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद रहे।

photo-ani
Rajasthan Polls: कांग्रेस ने मंगलवार को जयपुर में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने किसानों को 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी देने का वादा किया है। पंचायत स्तर पर भर्ती और जाति जनगणना के लिए एक नई योजना का भी वादा किया।
राजस्थान कांग्रेस घोषणापत्र, जानें मुख्य बातें...
किसानों को दो लाख का ब्याज मुक्त ऋण का वादा
स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लाना
युवाओं को पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों सहित दस लाख रोजगार देने का वादा
छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना
जाति जनगणना करवाने तथा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर की राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए
'चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा' की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की जाएगी
परिवार की एक महिला सदस्य को साल में 10000 रुपए की सम्मान राशि
पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा
अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी
2030 तक 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य
घोषणा पत्र के आधार पर जनता कांग्रेस को जनादेश देगी।
'जनघोषणा पत्र' का अनावरण कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी नेता सचिन पायलट समेत अन्य ने जारी किया। अपनी कुर्सी बरकरार रखने की उम्मीद कर रहे सीएम गहलोत ने पहले राज्य के लोगों को सात "गारंटियों" की घोषणा की थी।
#WATCH | Rajasthan Elections | Congress president Mallikarjun Kharge, CM Ashok Gehlot, state Congress president Govind Singh Dotasara and party leader Sachin Pilot, along with others, launch the party's election manifesto in Jaipur. pic.twitter.com/hC2EFU3klq
— ANI (@ANI) November 21, 2023
अशोक गहलोत पहले ही राज्य के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा कर चुके हैं जिनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक सम्मान, 500 से 1.05 करोड़ परिवारों के लिए एलपीजी सिलेंडर, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून, लैपटॉप या शामिल हैं।
LIVE: Congress President Shri @Kharge launches the party's Manifesto for the Rajasthan assembly elections in Jaipur. https://t.co/M8YnptptHu
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर और अंग्रेजी माध्यम में स्कूली शिक्षा भी इनमें शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा पहले ही घोषणापत्र जारी कर चुकी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर में कहा कि राजस्थान कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है, हम वही वादे करते हैं जो पूरा कर सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बेहतर संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना चुनावी घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।