Assembly Elections 2023: "आजकल लाल डायरी की चर्चा है, जिसके पन्ने पलटने के साथ जादूगर का चेहरा फीका होता जा रहा है", पीएम मोदी का सीएम अशोक गहलोत पर सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 21, 2023 02:01 PM2023-11-21T14:01:31+5:302023-11-21T14:07:04+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में अशोक गहलोत को "जादूगर" कहते हुए एक बार फिर'लाल डायरी' का जिक्र छेड़ा और कहा कि उस डायरी के पन्ने जैसे-जैसे पलटे जा रहे हैं, जादूगर का चेहरा फीका पड़ता जा रहा है।

Assembly Elections 2023: "Nowadays there is talk of Lal Diary, with every page of which the magician's face is fading", PM Modi's direct attack on CM Ashok Gehlot | Assembly Elections 2023: "आजकल लाल डायरी की चर्चा है, जिसके पन्ने पलटने के साथ जादूगर का चेहरा फीका होता जा रहा है", पीएम मोदी का सीएम अशोक गहलोत पर सीधा हमला

फाइल फोटो

Google NewsNext
Highlightsपीएम मोदी ने अशोक गहलोत को "जादूगर" कहते हुए एक बार फिर छेड़ा 'लाल डायरी' का जिक्र उन्होंने कहा कि लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे पलटे जा रहे हैं, जादूगर का चेहरा फीका पड़ता जा रहा हैलाल डायरी में कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये सारे अवैध कार्यों का पूरा ब्योरा दर्ज है

बारां: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पर जबरदस्त हमला बोला।

चुनाव प्रचार के लिए बारां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत पर जबरदस्त कटाक्ष किया। उन्होंने अशोक गहलोत को "जादूगर" कहते हुए एक बार फिर 'लाल डायरी' का जिक्र छेड़ा और कहा कि उस डायरी के पन्ने जैसे-जैसे पलटे जा रहे हैं, जादूगर का चेहरा फीका पड़ता जा रहा है।

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उस लाल डायरी में कांग्रेस शासन द्वारा पिछले पांच सालों के दौरान अवैध रूप से बेचे गये जमीन, जंगल और पानी का पूरा ब्योरा दर्ज है।

उन्होंने कहा, "आजकल लाल डायरी की चर्चा है और जादूगर का चेहरा लाल डायरी के हर पन्ने के साथ फीका होता जा रहा है। इस लाल डेयरी में साफ-साफ लिखा है कि उन्होंने आपकी जमीन, पानी और जंगल को कैसे बेच दिया।"

पीएम मोदी ने कहा, "भारत की आजादी को 75 साल हो गए हैं। अब हमारे सामने 'विकसित भारत' का लक्ष्य है। राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है लेकिन जब तक देश के तीन दुश्मन- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं, तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों का सबसे बड़ा प्रतीक है।''

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार करने के लिए हर कोई बेलगाम है।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस में चाहे वह मंत्री हो या विधायक हर कोई बेलगाम है। लोग नाराज हैं। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों और अपराधियों के हवाले कर दिया है।"

मालूम हो कि सूबे की विपक्षी पार्टी भाजपा बीते कुछ समय से लगातार यह आरोप लगा रही है कि उसके पास एक "लाल डायरी" है, जिसमें अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कथित आपत्तिजनक सामग्री है।

दरअसल बीते जुलाई में विधानसभा सत्र के दौरान गहलोत सरकार के तत्कालीन राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राज्य में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया और अपनी पार्टी की सरकार से मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में बात करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करने का आह्वान किया। हालांकि कुछ ही घंटों में ही उन्हें गहलोत सरकार ने बर्खास्त कर दिया था।

उस घटना के कुछ दिनों बाद गहलोत सरकार से बर्खास्त हुए राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक "लाल डायरी" लेकर आए और आरोप लगाया कि उस डायरी में सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनावों में अनियमितता की गई है।

उसके अलावा उन्होंने राजस्थान सरकार में कई कथित भ्रष्टाचारों का भी जिक्र किया था। पीएम मोदी ने उसी लाल डायरी का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी 'भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टीकरण' का प्रतीक है।

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होगा जबकि एक सीट करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। कूनर करणपुर से मौजूदा विधायक थे।

Web Title: Assembly Elections 2023: "Nowadays there is talk of Lal Diary, with every page of which the magician's face is fading", PM Modi's direct attack on CM Ashok Gehlot

राजस्थान से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे