योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश-मुलायम पर साधा निशाना, बोले- कैसे समाजवादी हैं आप

By गुणातीत ओझा | Published: February 28, 2020 11:55 AM2020-02-28T11:55:09+5:302020-02-28T11:55:09+5:30

विधान परिषद में बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और पूर्ववर्ती सपा सरकार पर तीखे शब्दबाण चलाए। नौकरियों में भ्रष्टाचार से लेकर अवैध बूचड़खानों को लेकर उन्होंने सपा पर हमला किया।

yogi adityanath attacks samajwadi party said your son study in australia and poor s child on the sack | योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश-मुलायम पर साधा निशाना, बोले- कैसे समाजवादी हैं आप

यूपी बजट पर चर्चा के दौरान सीए योगी आदित्यनाथ ने सपा पर किया हमला।

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर साधा निशानायोगी आदित्यनाथ ने आजम खां नाम लिए बिना इशारों-इशारों में ली चुटकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020—21 के लिए पेश बजट पर चर्चा के दौरान पूर्ववर्ती सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। नौकरियों में भ्रष्टाचार और अवैध बूचड़खानों के मुद्दों पर उन्होंने समाजवादी पार्टी को गलत ठहराया। परिषदीय विद्यालयों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए योगी ने सवाल किया कि कैसे समाजवादी हैं आप? कहेंगे कुछ, करेंगे कुछ। अपने बच्चे को आस्ट्रेलिया में पढ़ाएंगे और गरीब का बच्चा टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.2 लाख परिषदीय स्कूलों का पुनरोद्धार किया है।

योगी ने इशारों में की आजम पर टिप्पणी

योगी आदित्यनाथ ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे गए सपा सांसद आजम खां की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘‘हम गंदगी को साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो।’’ उन्होंने कहा ''हमने तो भेदभाव नहीं किया। बिजली यहां आएगी, यहां नहीं आएगी। हमारे मंत्री ने पूछा कि रामपुर में बिजली आएगी या नहीं आएगी। मैंने कहा कि जैसे पहले आती थी, वैसे ही आएगी।'' उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा ''बिजली तो अब बहुत चमक रही है वहां (रामपुर) पर। बहुत तेजी से चमक रही है। जब बिजली चमकती है तो फालतू वायरस नहीं पैदा होते।'' योगी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा ''वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं। हम उसी को दूर कर रहे हैं। उस तरह की सारी चीजों को एक साथ साफ करने का अभियान भी चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय के साथ-साथ उस गंदगी को भी साफ किया जा रहा है। किसी भी रूप में गंदगी हो, (हम) उसको साफ कर रहे हैं।''

‘विपत्ति का कारण’ थीं उप्र की पूर्ववर्ती सरकारें: योगी

योगी ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों को 'विपत्ति का कारण' बताते हुए कहा कि इन सरकारों द्वारा राज्य को संकुचित दायरे में रखे जाने का दुष्परिणाम इस प्रदेश को भुगतना पड़ा है। उनके अंदर विकास के लिये सकारात्मक सोच नहीं थी। उनमें नकारात्मकता, संकीर्णता और स्वार्थ था। योगी ने कहा कि पिछले 40 सालों से प्रदेश के 38 जिलों में इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत हो रही थी। मरने वालों में 90 प्रतिशत बच्चे दलित और आदिवासी समुदाय से थे। तब भी आप हमको गरीब विरोधी कहते हैं। उन्होंने दावा किया कि इंसेफेलाइटिस को विगत वर्ष तक 56 फीसद कम कर चुके हैं। मौतों को 86 प्रतिशत से भी अधिक नीचे ला चुके हैं। 

Web Title: yogi adityanath attacks samajwadi party said your son study in australia and poor s child on the sack

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे