येदियुरप्पा ने दिए संकेत, 26 जुलाई के बाद देंगे सीएम पद से इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2021 09:05 AM2021-07-23T09:05:53+5:302021-07-23T09:13:41+5:30

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के पद छोड़ने के साफ संकेत देने के बाद बीजेपी नेतृत्व पर अब जल्द से जल्द नए नेता का चयन करना चुनौती बन गया है। येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं जो राज्य का सबसे बड़ा व प्रभावी समुदाय है।

Yediyurappa hints of resigning from CM's post post 26 July | येदियुरप्पा ने दिए संकेत, 26 जुलाई के बाद देंगे सीएम पद से इस्तीफा

येदियुरप्पा ने दिए संकेत, 26 जुलाई के बाद देंगे सीएम पद से इस्तीफा

Highlightsनए सीएम को लेकर बीजेपी नेतृत्व में माथा पच्ची शुरूलिंगायत समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं येदियुरप्पायेदियुरप्पा के बेटे बी वाय विजेंद्र को अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना

कर्नाटक में नेतृत्‍व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों के बीच सीएम बीएस येदियुरप्‍पा गुरुवार को बचाव की मुद्रा में नजर आए. उन्‍होंने कहा, '26 जुलाई को उनके मौजूदा कार्यकाल के दो साल पूरे हो रहे हैं और इसके बाद आलाकमान के जो भी निर्देश होंगे उनका पालन करेंगे।' येदियुरप्‍पा ने कहा, 'आप सब जानते हैं कि मैंने दो माह पहले कहा था कि किसी और के लिए रास्‍ता बनाने को मैं इस्‍तीफा दे दूंगा. मैं पावर में रहूं या न रहूं, बीजेपी को फिर से सत्‍ता में लाना मेरा कर्तव्‍य है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग का आग्रह करता हूं.'

येदियुरप्‍पा का लिंगायत समुदाय में तगड़ा प्रभाव

बीते दिनों येदियुरप्पा को दिल्ली बुलाकर बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार कर लिया था। हालांकि बीजेपी के सामने सबसे बड़ी दिक्कत नए नेता के चुनाव को लेकर है। लिंगायत समुदाय से आने वाले 78 वर्षीय नेता येदियुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का उनके प्रति विशेष स्नेह एवं विश्वास है। उन लोगों को कोई पद नहीं दिया जाता जिनकी उम्र 75 साल से अधिक हो गयी है लेकिन मेरे काम की सराहना करते हुए उन्होंने 78 वर्ष की आयु पार करने के बावजूद मौका दिया। येदियुरप्पा ने कहा कि उनका इरादा आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत करना और उसे फिर से सत्ता में लाना है। 

नया सीएम चुनना बीजेपी के लिए तेढ़ी खीर

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के पद छोड़ने के साफ संकेत देने के बाद बीजेपी नेतृत्व पर अब जल्द से जल्द नए नेता का चयन करना चुनौती बन गया है। येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं जो राज्य का सबसे बड़ा व प्रभावी समुदाय है। राज्य का दूसरा प्रभावी समुदाय वोकलिग्गा है। लगभग आधा दर्जन प्रमुख नेताओं के नाम भावी नेता के लिए चर्चा में हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अभी स्थिति साफ नहीं की है। यह भी लगभग तय है कि येदियुरप्पा के बेटे और प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष बी वाय विजेंद्र को नेतृत्व परिवर्तन के बाद अहम भूमिका दी जाएगी।

सीएम येदियुरप्‍पा को हटाने को लेकर मुहिम पिछले एक साल से चल रही है। इसके पीछे की वजह येदियुरप्‍पा परिवार का मंत्रालयों के तहत होने वाले ट्रांसफर और पोस्टिंग में हस्तक्षेप को बताया जा रहा है. येदियुरप्‍पा को पद से हटाने की एक वजह संघ के कद्दावर नेता बीएल संतोष से उनके संबंधों को भी बताया जा रहा हैं।

Web Title: Yediyurappa hints of resigning from CM's post post 26 July

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे