देश में जनसंख्या नियंत्रण पर काम हो, हर परिवार को दो बच्चों से अधिक ना होः प्रसाद

By भाषा | Published: September 18, 2019 01:35 PM2019-09-18T13:35:23+5:302019-09-18T13:35:23+5:30

कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह समय है कि भारत को जनसंख्या नियंत्रण/स्थिरीकरण के लिए संवेदनशील एवं जागरूक बनाया जाए। यह कांग्रेस के पंचमढ़ी संकल्प शिविर का हिस्सा था कि दो बच्चों की व्यवस्था के लक्ष्य को लेकर काम किया जाए।’’

Work on population control in the country, not more than two children per family: Prasad | देश में जनसंख्या नियंत्रण पर काम हो, हर परिवार को दो बच्चों से अधिक ना होः प्रसाद

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ शुरुआत होनी चाहिए।

Highlightsलोगों को छोटे परिवार के लिए प्रोत्साहित करने में पार्टी कार्यकर्ताओं को भूमिका अदा करनी चाहिए। पहले भी प्रसाद जनसंख्या नियंत्रण के लिए व्यवस्था बनाने की वकालत कर चुके हैं।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने देश में जनसंख्या नियंत्रण, खासकर दो बच्चों की व्यवस्था की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि लोगों को छोटे परिवार के लिए प्रोत्साहित करने में पार्टी कार्यकर्ताओं को भूमिका अदा करनी चाहिए।

पहले भी प्रसाद जनसंख्या नियंत्रण के लिए व्यवस्था बनाने की वकालत कर चुके हैं। पहले उनका बयान 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने की पृष्ठभूमि में आया था।

पूर्व सांसद प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह समय है कि भारत को जनसंख्या नियंत्रण/स्थिरीकरण के लिए संवेदनशील एवं जागरूक बनाया जाए। यह कांग्रेस के पंचमढ़ी संकल्प शिविर का हिस्सा था कि दो बच्चों की व्यवस्था के लक्ष्य को लेकर काम किया जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ शुरुआत होनी चाहिए। हर कार्यकर्ता को 10 परिवारों को दो बच्चों के नियम के आधार पर जनसंख्या नियंत्रण के उपाय अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।’’ 

Web Title: Work on population control in the country, not more than two children per family: Prasad

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे