'...जो राहुल-प्रियंका गांधी के आक्रामक रुख का समर्थन नहीं कर सकते, वे कांग्रेस में क्यों?', अपने ही नेताओं पर बरसे दिग्विजय सिंह

By स्वाति सिंह | Published: July 11, 2020 05:00 PM2020-07-11T17:00:05+5:302020-07-11T17:11:04+5:30

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘यह गलत धारणा है कि मोदी-शाह ईडी, आयकर और सीबीआई के जरिए गांधी-नेहरू परिवार को डरा-धमका सकते हैं। यह परिवार अंग्रेजों से निडर होकर लड़ा और वर्षों जेल में रहा। ये लोग बहुत बहादुर हैं। इसलिए मोदी-शाह जी किसी भ्रम में मत रहिए।’’

'... Why can't those who support Rahul-Priyanka Gandhi's aggressive stance, why in Congress?', Digvijay Singh lashed out at his own leaders | '...जो राहुल-प्रियंका गांधी के आक्रामक रुख का समर्थन नहीं कर सकते, वे कांग्रेस में क्यों?', अपने ही नेताओं पर बरसे दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कांग्रेस में कौन लोग हैं जो प्रधानमंत्री मोदी को लेकर नरम रहने की पैरवी करते हैं? उ

Highlightsदिग्विजय सिंह ने पार्टी के संगठन को फिर से मजबूत करने की बात कहते हुए शनिवार को राहुल गांधी से आग्रह किया साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नरम रवैय्या रखने वाले कांग्रेस नेताओं पर निशाना।

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी के संगठन को फिर से मजबूत करने की बात कहते हुए शनिवार को राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह दोबारा पार्टी की कमान संभालें। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नरम रवैय्या रखने वाले कांग्रेस नेताओं पर निशाना। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आक्रामक रुख का समर्थन नहीं कर सकते, वो पार्टी में क्यों हैं?

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कांग्रेस में कौन लोग हैं जो प्रधानमंत्री मोदी को लेकर नरम रहने की पैरवी करते हैं? उनके पास यह साहस होना चाहिए कि वे पार्टी के भीतर अथवा सार्वजनिक तौर पर अपनी बात रखें।

सिंह ने कहा, मैं निजी तौर पर राहुल जी और प्रियंका जी के आक्रामक रुख का समर्थन करता हूं। वे भारत और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय हित के मुद्दों को उठा रहे हैं। अगर कांग्रेस में कुछ नेता इसकी सराहना नहीं करते तो फिर वे कांग्रेस में क्यों हैं?

दिग्विजय सिंह ने जेल जाने को लेकर की चिदंबरम सराहना

उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष अथवा लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के तौर पर पार्टी को खड़ा करने का काम जारी रखना चाहिए था। कांग्रेस में कोई भी उनके विरोध में नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चिदंबरम जी की सराहना करता हूं कि मनगढंत आरोप में जेल जाने के बाद भी वह नहीं झुके।’’ सिंह के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व को संगठन के निर्माण की चुनौती हाथ में लेनी चाहिए। यहीं पर हमें राहुल जी और प्रियंका जी के बहुआयामी नेतृत्व की जरूरत है। मुझे भरोसा है कि दोनों में यह दम और साहस है कि वे ‘मोदी-शाह जोड़ी’ का मुकाबला कर सकें।

गांधी परिवार को नहीं धमका सकते मोदी-शाह: दिग्विजय सिंह

उन्होंने कहा, ‘‘यह गलत धारणा है कि मोदी-शाह ईडी, आयकर और सीबीआई के जरिए गांधी-नेहरू परिवार को डरा-धमका सकते हैं। यह परिवार अंग्रेजों से निडर होकर लड़ा और वर्षों जेल में रहा। ये लोग बहुत बहादुर हैं। इसलिए मोदी-शाह जी किसी भ्रम में मत रहिए।’’ कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने कहा, ‘‘ यही पूरे मामले का सार है और यही सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी के समक्ष चुनौती है। मुझे यकीन है कि वे ऐसा करेंगे। पूरी कांग्रेस पार्टी, चाहे बुजुर्ग हों या नौजवान, सभी आपके पीछे खड़े हैं और आप लोग जो चाहेंगे वो कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। इसलिए राहुल जी, कृपया नेतृत्व करिए।’’

Web Title: '... Why can't those who support Rahul-Priyanka Gandhi's aggressive stance, why in Congress?', Digvijay Singh lashed out at his own leaders

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे