'टोलाबाज' पर सीएम ममता ने किया पलटवार, कहा-पीएम मोदी देश में सबसे बड़े ‘दंगाबाज’ हैं

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 24, 2021 02:59 PM2021-02-24T14:59:25+5:302021-02-24T18:04:55+5:30

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘जब तक मैं जीवित हूं, मैं किसी डर या धमकी से नहीं डरने वाली।’’ सीबीआई और ईडी से कभी नहीं डरती।

West Bengal CM Mamata Banerjee attack pm narendra modi tnc Tolabaaj bjp dangabaaz and dhandabaaz Hooghly | 'टोलाबाज' पर सीएम ममता ने किया पलटवार, कहा-पीएम मोदी देश में सबसे बड़े ‘दंगाबाज’ हैं

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। (photo-ani)

Highlightsसीबीआई ने रविवार को रुजिरा से जांच में शामिल होने के लिए कहा था।कोयला चोरी मामले में सीबीआई अभिषेक बनर्जी की पत्नी से रुजिरा से पूछताछ की।अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ हमारी महिलाओं का अपमान है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुगली की रैली में कहा कि विधानसभा चुनावों में मैं गोलकीपर रहूंगी और भाजपा एक भी गोल नहीं कर पाएगी।

सीएम ममता ने पीए नरेंद्र मोदी पर हमला किया। नरेंद्र मोदी देश में सबसे बड़े ‘दंगाबाज’ हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी खराब किस्मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ हमारी महिलाओं का अपमान है।

पश्चिम बंगाल में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी से नहीं डरतीं और उन्हें जेल से या किसी अन्य चीज से नहीं डराया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनकी मातृभाषा बांग्ला ने उन्हें बाघ की तरह लड़ना सिखाया है और वह चूहों से नहीं डरतीं। किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हारना नहीं सीखा है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुख्यमंत्री के भतीजे एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी और साली को कोयला चोरी के मामले में नोटिस थमाकर जांच में शामिल होने को कहा था। उन्होंने कहा कि वह ऐतिहासिक 21 फरवरी के दिन सभी चुनौतियों को स्वीकार करती हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘(20)21 में मुकाबला होने दीजिए, देखते हैं किसकी शक्ति ज्यादा है, (20)21 में केवल एक खेल होगा और उस मैच में, मैं गोलकीपर रहूंगी तथा देखना चाहती हूं कि कौन जीतता है और कौन हारता है।’’ मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हमने हारना नहीं सीखा है और वे हमें हरा नहीं पाएंगे।’’ पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: West Bengal CM Mamata Banerjee attack pm narendra modi tnc Tolabaaj bjp dangabaaz and dhandabaaz Hooghly

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे