झप्पी मामलाः MP के मंत्री ने बयान-पीएम मोदी ने राहुल को इशारों में बोला था, 'काहे उठो-तुम्हारे पिताजी ने बैठाया है क्या?' 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 24, 2018 10:21 PM2018-07-24T22:21:19+5:302018-07-24T22:21:19+5:30

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था और राफेल सहित कई अन्य मुद्दों को उठाया था।

vijay shah derogatory remark on rahul gandhi over pm modi hug in lok sabha | झप्पी मामलाः MP के मंत्री ने बयान-पीएम मोदी ने राहुल को इशारों में बोला था, 'काहे उठो-तुम्हारे पिताजी ने बैठाया है क्या?' 

झप्पी मामलाः MP के मंत्री ने बयान-पीएम मोदी ने राहुल को इशारों में बोला था, 'काहे उठो-तुम्हारे पिताजी ने बैठाया है क्या?' 

खंडवा, 24 जुलाईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने को लेकर मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने विवाद खड़ा करने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि जिस समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री से गले लगे थे उस समय पीएम ने उनसे इशारों में कहा था कि इस कुर्सी पर क्या तुम्हारे पिताजी ने बिठाया है।   

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा पिछले दिनों सदन में राहुल ने जब प्रधानमंत्री से उठने का आग्रह किया तो पीएम मोदी ने उनको इशारों में कहा था, 'काहे उठो। (इस कुर्सी पर) तुम्हारे पिताजी ने बैठाया है क्या?' 

बताया जा रहा है कि खंडवा जिले में सोमवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने मोदी सरकार के खिलाफ 20 जुलाई को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में राहुल की प्रधानमंत्री को दी गई 'झप्पी' पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘उनके (कांग्रेस) नेता खड़े हो गये…राहुल भैया। पप्पू (राहुल) भाषण करते-करते बीच में उठे और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर चले गए और बोले-उठो, उठो।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस पर प्रधानमंत्रीजी ने इशारा किया काहे को उठो। (इस कुर्सी पर) तुम्हारे पिताजी ने बैठाया है क्या?’’ शाह ने आगे कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नहीं उठे, तो राहुल जबरदस्ती गले पड़ गए।’’

आपको बता दें कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था और राफेल सहित कई अन्य मुद्दों को उठाया था। उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ था और राहुल गांधी ने अपनी प्यार से हर चीज को करने का संदेश दिया था। उन्होंने अपने भाषण के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगया था। इस दौरान पीएम असहज महसूस करते नजर आए थे। हालांकि बाद में उन्होंने गांधी से हाथ मिलाकर पीठ थपथपाई थी। 
(खबर इनपुट-भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: vijay shah derogatory remark on rahul gandhi over pm modi hug in lok sabha

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे