भोपाल पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यस्तरीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 17, 2017 02:24 PM2017-12-17T14:24:33+5:302017-12-17T14:52:26+5:30

नायडू यहां महिला स्वसहायता समूहों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Vice-President Venkaiah Naidu arrives at Bhopal, will attend state-level conference | भोपाल पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यस्तरीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

भोपाल पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यस्तरीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह सहित अन्य नेताओं ने वेंकैया का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अंग वस्त्र एवं सूत की माला भेंटकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

विमानतल पर विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, महापौर आलोक शर्मा, जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, संस्कृति राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा भी मौजूद रहे। नायडू यहां महिला स्वसहायता समूहों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व में हुए महिला सम्मेलनों में की गई घोषणाओं और उस पर हुए अमल का ब्यौरा मांगा है। 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उप राष्ट्रपति जम्बूरी मैदान में दोपहर तीन बजे तक महिला स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में रहेंगे और वह इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री चौहान पर पूर्व में महिलाओं से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। 

Web Title: Vice-President Venkaiah Naidu arrives at Bhopal, will attend state-level conference

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे