UP Ki Taja Khabar: समाजवादी पार्टी की मांग, कोरोना वायरस के दौरान काम कर रहे पत्रकारों का भी बीमा कराए उत्तर प्रदेश सरकार

By भाषा | Published: April 13, 2020 03:38 PM2020-04-13T15:38:35+5:302020-04-13T15:38:35+5:30

समाजवादी पार्टी नेता रामगोविन्द चौधरी ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पत्रकारों को पचास लाख रुपये का बीमा कराए जाने की मांग की।

UP Ki Taja Khabar: Samajwadi Party demands, Uttar Pradesh government also insures journalists working during corona virus | UP Ki Taja Khabar: समाजवादी पार्टी की मांग, कोरोना वायरस के दौरान काम कर रहे पत्रकारों का भी बीमा कराए उत्तर प्रदेश सरकार

UP Ki Taja Khabar: समाजवादी पार्टी की मांग, कोरोना वायरस के दौरान काम कर रहे पत्रकारों का भी बीमा कराए उत्तर प्रदेश सरकार

Highlightsप्रदेश सरकार से विधायक निधि खर्च करने के दिशानिर्देशों में संशोधन करने का भी अनुरोध किया है।सभी मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपए का सरकार बीमा हो।

बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान काम कर रहे पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपये का बीमा कराने की मांग की है। चौधरी ने सोमवार को आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा कि जान जोखिम में डालकर पल-पल की सूचनाएं उपलब्ध करा रहे सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपये का बीमा कराया जाय।

उन्होंने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रिकाओं व पोर्टल में काम करने वाले और समाचार देने वाले सभी मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पचास लाख रुपए का सरकार बीमा कराए।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया कर्मी वह योद्धा हैं, जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर जनता तक सही जानकारी पहुंचा रहे हैं व सरकार और जनता के बीच सेतु का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे योद्धाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है ।’’

उन्होंने प्रदेश सरकार से विधायक निधि खर्च करने के दिशानिर्देशों में संशोधन करने का भी अनुरोध किया है ताकि विधायक अपनी क्षेत्र विकास निधि को अपने-अपने क्षेत्रों में मीडियाकर्मियों की सुरक्षा में खर्च कर सकें। 

Web Title: UP Ki Taja Khabar: Samajwadi Party demands, Uttar Pradesh government also insures journalists working during corona virus

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे