CM योगी@3: आदित्यनाथ सरकार के तीन साल पूरे होने पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी, बोलीं- आखिर सरकार कब जागेगी?

By गुणातीत ओझा | Published: March 18, 2020 04:28 PM2020-03-18T16:28:41+5:302020-03-18T16:28:41+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है।

UP Govt completed three years priyanaka gandhi attacks | CM योगी@3: आदित्यनाथ सरकार के तीन साल पूरे होने पर हमलावर हुईं प्रियंका गांधी, बोलीं- आखिर सरकार कब जागेगी?

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की सरकार की आलोचना

Highlightsउत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की सरकार की आलोचनामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार विकास, विश्वास और सुशासन’’ के तीन साल पूरे करने जा रही है

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर जहां हर तरफ योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियों को सराहा जा रहा है, वहीं विपक्ष ने उनपर निशाना साधा है। इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए। आखिर सरकार कब जागेगी?

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर योगी ने कहा: मोदी की प्रेरणा बनी संबल

उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार ‘‘विकास, विश्वास और सुशासन’’ के तीन साल पूरे करने जा रही है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा उनका संबल बनी रही। आदित्यनाथ ने राज्य में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था को सुधारते हुए और पटरी से उतर चुके विकास कार्यों को बहाल करते हुये सुशासन के घोषित लक्ष्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है । योगी ने बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''पिछले तीन साल में भाजपा सरकार ने लोगों की धारणा बदली है। हम राज्य को प्रगति की ओर ले गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा हमारा संबल बनी रही।’’

कानून व्यवस्था बेहतर हुई

उन्होंने कहा कि तीन साल में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ तथा व्यापक पैमाने पर अपराधों में कमी हुई है। उन्होंने कहा कि डकैती के मामलों में 60 फीसदी कमी आई है, हत्या के मामलों में 21 फीसदी की कमी आई है और बलात्कार के मामले भी अपेक्षाकृत कम हुये हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में एक लाख 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है। योगी ने कहा कि प्रदेश में कुंभ का सफल आयोजन किया गया जिसमें करीब 25 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कर एक नया मानक स्थापित किया गया और लोकसभा चुनाव बिना किसी हिंसा के सकुशल संपन्न हुये । उन्होंने कहा कि सभी 75 जनपदों में बिना किसी भेदभाव के बिजली आपूर्ति उपलब्ध करायी गई, एक लाख 67 हजार गांवों में विद्युतीकरण का कार्य किया, प्रदेश में 30 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध करायें और दो करोड़ 61 लाख परिवारों तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी। योगी ने कहा 1947 से 2017 तक 12 मेडिकल कालेज बने थे और उनकी सरकार में 30 नये मेडिकल कालेज बनाये जा रहे हैं।

Web Title: UP Govt completed three years priyanaka gandhi attacks

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे