क्या लोकसभा चुनाव 2019  में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी तृणमूल? नेता ने दिया जवाब

By भाषा | Published: December 18, 2018 08:25 PM2018-12-18T20:25:33+5:302018-12-18T20:25:33+5:30

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने जुलाई में घोषणा की थी कि पार्टी 42वां लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ेगी। तृणमूल ने हालांकि दिल्ली में हुई विपक्ष की कई बैठकों में हिस्सा लिया।

TMC leader told about TMC alliance with Congress for lok sabha 2019 | क्या लोकसभा चुनाव 2019  में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी तृणमूल? नेता ने दिया जवाब

क्या लोकसभा चुनाव 2019  में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी तृणमूल? नेता ने दिया जवाब

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार किया, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के साथ चुनाव बाद गठबंधन के रास्ते खुले हैं।

मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा को हराने के लिये जो भी जरूरी है, इस वक्त हम लोग वही करेंगे। हम लोग इसे अकेले लड़ेंगे। लोकसभा के नतीजों की घोषणा के बाद हम लोग सभी से चर्चा के बाद ही अपने अगले कदम पर फैसला करेंगे।’’ 

कांग्रेस के विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने हैरानी जताते हुए कहा था कि आखिर किसने तृणमूल को उनकी पार्टी के साथ गठबंधन के लिये पूछा। मन्नान के इसी बयान पर मुखर्जी ने यह प्रतिक्रिया दी।

मन्नान ने कहा, ‘‘क्या हमने उन्हें हमारे साथ गठबंधन के लिये कहा। हम लोग बंगाल में अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं। तृणमूल के साथ गठबंधन करना हमेशा से बुरा साबित हुआ है। यह तृणमूल ही है जिसने पश्चिम बंगाल से कांग्रेस का सफाया करने की कोशिश की।’’ 

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने जुलाई में घोषणा की थी कि पार्टी 42वां लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ेगी। तृणमूल ने हालांकि दिल्ली में हुई विपक्ष की कई बैठकों में हिस्सा लिया।

लेकिन पार्टी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के एम के स्टालिन के प्रस्ताव का भी विरोध किया और कहा कि इस तरह की कोई भी घोषणा अपरिपक्व होगी, क्योंकि यह विपक्षी खेमे को बांटेगा।

Web Title: TMC leader told about TMC alliance with Congress for lok sabha 2019

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे