'यह इंडिया है या हिंदिया', सीआईएसएएफ कर्मी के सवाल पर स्टालिन का कनिमोई से सवाल

By भाषा | Published: August 10, 2020 08:30 PM2020-08-10T20:30:16+5:302020-08-10T20:30:16+5:30

कनिमोई ने आरोप लगाया था कि हिंदी नहीं बोल पाने पर चेन्नई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वह भारतीय हैं । द्रमुक दशकों से हिंदी ‘‘थोपे’’ जाने का विरोध करती रही है । स्टालिन ने ट्वीट में कहा कि बहुलवाद को खत्म करने की कोशिश करने वाले खत्म हो जाएंगे ।

'This is India or Hindia', Stalin's question to Kanimozhi on the question of CISAF personnel | 'यह इंडिया है या हिंदिया', सीआईएसएएफ कर्मी के सवाल पर स्टालिन का कनिमोई से सवाल

द्रमुक दशकों से हिंदी ‘‘थोपे’’ जाने का विरोध करती रही है ।

Highlights कनिमोई ने नाराजगी जताते हुए सोमवार को पूछा कि क्या भारतीय होने के लिए हिंदी जानना ही एक ‘मापदंड’ है ।हिंदी नहीं बोल पाने पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कनिमोई से पूछा था कि ‘‘क्या वह भारतीय हैं । ’’

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अपनी बहन और पार्टी की सांसद कनिमोई से जुड़ी एक घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए सोमवार को पूछा कि क्या भारतीय होने के लिए हिंदी जानना ही एक ‘मापदंड’ है । हिंदी नहीं बोल पाने पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कनिमोई से पूछा था कि ‘‘क्या वह भारतीय हैं । ’’ द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय होने के लिए क्या हिंदी ही मापदंड है । यह इंडिया है या हिंदिया है । ’’

कनिमोई ने आरोप लगाया था कि हिंदी नहीं बोल पाने पर चेन्नई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वह भारतीय हैं । द्रमुक दशकों से हिंदी ‘‘थोपे’’ जाने का विरोध करती रही है । स्टालिन ने ट्वीट में कहा कि बहुलवाद को खत्म करने की कोशिश करने वाले खत्म हो जाएंगे ।

कनिमोई ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं हिंदी नहीं जानती इसलिए तमिल या अंग्रेजी में बोलने के लिए कहने पर आज हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं भारतीय हूं।’’ घटना के बाद अर्द्धसैन्य बल ने जांच का आदेश दिया। बल ने कहा ‘‘सीआईएसएफ की नीति किसी खास भाषा पर जोर देने की नहीं है।’’

Web Title: 'This is India or Hindia', Stalin's question to Kanimozhi on the question of CISAF personnel

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे