सही समय आएगा, जब तलापति सीएम की कुर्सी पर आसीन होंगे, स्टालिन की प्रशंसा की भाजपा नेता ने

By भाषा | Published: December 2, 2019 01:22 PM2019-12-02T13:22:42+5:302019-12-02T13:23:08+5:30

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बी टी ए कुमार द्रमुक के एक कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पुडुकोट्टई जिले में थे जिसमें स्टालिन भी मौजूद थे। इस विवाह समारोह में द्रमुक और कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे।

The right time will come, when Talapati Stalin will occupy the chair of CM, BJP leader praised Stalin | सही समय आएगा, जब तलापति सीएम की कुर्सी पर आसीन होंगे, स्टालिन की प्रशंसा की भाजपा नेता ने

कुमार ने कहा कि यदि द्रमुक नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते तो ऐसा रातभर में हो सकता था।

Highlightsकुमार ने कार्यक्रम में एक संक्षिप्त संबोधन दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम जी रामचंद्रन के बाद वह स्टालिन जैसे नेता को पसंद करते हैं।

तमिलनाडु में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी कि सही समय आएगा, जब द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बी टी ए कुमार द्रमुक के एक कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पुडुकोट्टई जिले में थे जिसमें स्टालिन भी मौजूद थे। इस विवाह समारोह में द्रमुक और कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। कुमार ने कार्यक्रम में एक संक्षिप्त संबोधन दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

उन्होंने कहा कि दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम जी रामचंद्रन के बाद वह स्टालिन जैसे नेता को पसंद करते हैं। कुमार ने कहा कि यदि द्रमुक नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते तो ऐसा रातभर में हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘वह कूवातुर गए होते और एक रात में मुख्यमंत्री बन गए होते।’’

कुमार ने यह बात परोक्ष रूप से चेन्नई के पास कूवातुर स्थित एक निजी ‘बीच रिजॉर्ट’ की ओर इशारा करते हुए कही जहां 2017 में शक्ति परीक्षण से पहले अन्नाद्रमुक की तत्कालीन महासचिव वी के शशिकला का समर्थन करने वाले अन्नाद्रमुक के 100 से अधिक विधायकों को रखा गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘सही समय आएगा, चीजें स्वत: ही हो जाएंगी। तलापति (स्टालिन के समर्थक उन्हें इसी नाम से जानते हैं) कुर्सी (मुख्यमंत्री की) पर आसीन होंगे।’’ कुमार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को उनके बयान की जानकारी है। नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘पार्टी आलाकमान को इसके बारे में जानकारी है।’’

Web Title: The right time will come, when Talapati Stalin will occupy the chair of CM, BJP leader praised Stalin

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे