खेती के बाद सबसे ज़्यादा रोज़गार पैदा करने वाला ‘कपड़ा उद्योग’ अब गंभीर मंदी की मार में, लेकिन कुंभकरण की नींद में सोई सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Published: August 21, 2019 12:50 PM2019-08-21T12:50:36+5:302019-08-21T12:50:36+5:30

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''खेती के बाद सबसे ज़्यादा रोज़गार पैदा करने वाला ‘कपड़ा उद्योग’ अब गंभीर मंदी की मार में। अख़बार में इश्तिहार तक दिया पर कुंभकरणी नींद सो रही भाजपा सरकार।''

'Textile industry' which generates the maximum employment after agriculture is now in the grip of severe recession, but the government has slept in the sleep of Aquarius: Congress | खेती के बाद सबसे ज़्यादा रोज़गार पैदा करने वाला ‘कपड़ा उद्योग’ अब गंभीर मंदी की मार में, लेकिन कुंभकरण की नींद में सोई सरकार: कांग्रेस

विज्ञापन में साल 2018 और 2019 की तुलना करके बताया है कि अप्रैल से जून तक के महीने में सूती धागे के निर्यात में बहुत कमी आई है। 

Highlightsउन्होंने सवाल किया, "क्या देश का रोज़गार ख़त्म करना व उद्योग बंद करना देश विरोधी नहीं है?एक विज्ञापन छपवाया गया है जिसमें बताया गया है कि वस्त्र उद्योग क्षेत्र में नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है।

अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वस्त्र उद्योग क्षेत्र में मंदी से जुड़े एक विज्ञापन को लेकर कांग्रेस सरकार ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि देश 'गंभीर मंदी' का सामना कर रहा है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''खेती के बाद सबसे ज़्यादा रोज़गार पैदा करने वाला ‘कपड़ा उद्योग’ अब गंभीर मंदी की मार में। अख़बार में इश्तिहार तक दिया पर कुंभकरणी नींद सो रही भाजपा सरकार।''

उन्होंने सवाल किया, "क्या देश का रोज़गार ख़त्म करना व उद्योग बंद करना देश विरोधी नहीं है? " गौरतलब है कि कुछ अखबारों में ‘नॉर्दन इंडिया टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन’ नामक संगठन की तरफ से एक विज्ञापन छपवाया गया है जिसमें बताया गया है कि वस्त्र उद्योग क्षेत्र में नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है।

संगठन ने अपने विज्ञापन में साल 2018 और 2019 की तुलना करके बताया है कि अप्रैल से जून तक के महीने में सूती धागे के निर्यात में बहुत कमी आई है। 

Web Title: 'Textile industry' which generates the maximum employment after agriculture is now in the grip of severe recession, but the government has slept in the sleep of Aquarius: Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे