केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान के बाद गरमायी सियासत, तेजस्वी यादव ने कहा- ठीक बा...ठीक बा...

By एस पी सिन्हा | Published: January 28, 2019 05:25 PM2019-01-28T17:25:57+5:302019-01-28T17:25:57+5:30

तेजस्वी यादव कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में जब भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपनी ही पार्टी के सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करे तो ऐसे में वे इसे भुनाने का कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं दिखे और ट्वीट कर अपनी बात को जाहिर कर दिया. 

tejaswi yadav support nitin gadkari statement and said very good | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान के बाद गरमायी सियासत, तेजस्वी यादव ने कहा- ठीक बा...ठीक बा...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान के बाद गरमायी सियासत, तेजस्वी यादव ने कहा- ठीक बा...ठीक बा...

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के द्वारा दिये गये बयान के बाद बिहार में भी सियासत गर्मा गई है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने गडकरी के बयान का समर्थन करते हुए लिखा है, ठीक बा... ठीक बा...

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में जब भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपनी ही पार्टी के सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करे तो ऐसे में वे इसे भुनाने का कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं दिखे और ट्वीट कर अपनी बात को जाहिर कर दिया. 

वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ भी की थी. साथ ही तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार के बाद गडकरी ने नेतृत्व पर भी निशाना साधा था. 

बता दें कि महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि 'सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं, मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, जो भी बोलता हूं वह डंके की चोट पर बोलता हूं.' 

लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि गडकरी हाल के दिनों में कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसको लेकर विपक्ष पीएम मोदी और भाजपा पर तंज कस रहा है. एक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ भी की थी. साथ ही 3 राज्यों में मिली हार के बाद गडकरी ने नेतृत्व पर भी निशाना साधा था.

Web Title: tejaswi yadav support nitin gadkari statement and said very good

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे