तेजस्वी यादव बोले, कब किधर पलटी मार जाएं, नीतीश जी पर भरोसा नहीं, सीएम ने कहा- ये बातें बोलने का अधिकार आपको नहीं लालू जी को

By भाषा | Published: February 26, 2020 05:23 PM2020-02-26T17:23:01+5:302020-02-26T17:23:01+5:30

बिहार विधानसभा में एनपीआर को लेकर सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए जाने वाले प्रस्ताव पर जारी चर्चा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का इतिहास रहा है ''कब किधर पलटी मार जाएं'' इसलिए भरोसा जल्दी होता नहीं। हम लोगों ने भरोसा कर 2015 में साथ सरकार बनाया था लेकिन अब हम लोगों को एक एक चीज देखना पड़ेगा।

Tejashwi Yadav said, when can we turn around, no trust in Nitish ji, CM said- you don't have the right to speak these things to Lalu ji | तेजस्वी यादव बोले, कब किधर पलटी मार जाएं, नीतीश जी पर भरोसा नहीं, सीएम ने कहा- ये बातें बोलने का अधिकार आपको नहीं लालू जी को

नीतीश के कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की लेकिन दोनों के बीच क्या बातें हुईं, इसको लेकर तेजस्वी ने खुलासा नहीं किया।

Highlightsतेजस्वी की इस टिप्पणी पर नीतीश ने कहा ''सब बात तो हो गयी। कहां कोई असहमति है ''।नीतीश ने तेजस्वी से आगे कहा ''आपको कुछ बात हम पर नहीं बोलना चाहिए।

बिहार विधानसभा में एनपीआर को लेकर सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए जाने वाले प्रस्ताव पर जारी चर्चा के दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर की गयी टिप्पणी पर नीतीश ने तेजस्वी से कहा कि उन्हें ये बातें बोलने का अधिकार नहीं है, यह अधिकार उनके पिता (लालू प्रसाद) को है।

बिहार विधानसभा में एनपीआर को लेकर सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए जाने वाले प्रस्ताव पर जारी चर्चा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का इतिहास रहा है ''कब किधर पलटी मार जाएं'' इसलिए भरोसा जल्दी होता नहीं। हम लोगों ने भरोसा कर 2015 में साथ सरकार बनाया था लेकिन अब हम लोगों को एक एक चीज देखना पड़ेगा।

तेजस्वी की इस टिप्पणी पर नीतीश ने कहा ''सब बात तो हो गयी। कहां कोई असहमति है ''। नीतीश ने तेजस्वी से आगे कहा ''आपको कुछ बात हम पर नहीं बोलना चाहिए। ये सब बोलने का आपके पिता जी को अधिकार है। मत बोला करो ज्यादा''।

बाद में तेजस्वी ने विधानसभा स्थित नीतीश के कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की लेकिन दोनों के बीच क्या बातें हुईं, इसको लेकर तेजस्वी ने खुलासा नहीं किया। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी पर कहा कि पिछली सरकार (नीतीश मंत्रिमंडल) में उपमुख्यमंत्री मैं था न कि मेरे पिता जी।

Web Title: Tejashwi Yadav said, when can we turn around, no trust in Nitish ji, CM said- you don't have the right to speak these things to Lalu ji

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे