पीएम मोदी की दीया-मोमबती जलाने की अपील पर आया लालू के बेटे का रिएक्शन, कहा- वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं

By सुमित राय | Published: April 3, 2020 01:02 PM2020-04-03T13:02:05+5:302020-04-03T13:10:20+5:30

पीएम मोदी ने कहा था कि घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।

Tej Pratap Yadav tweet on PM Modi lighting a candle on April 5 message | पीएम मोदी की दीया-मोमबती जलाने की अपील पर आया लालू के बेटे का रिएक्शन, कहा- वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं

पीएम मोदी की अपील पर तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी की अपील पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का भी रिएक्शन आया।तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया कि वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं।आरजेडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अगर है अंधेरा तो लालटेन जलाना कब मना है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बचे वीडियो संदेश साझा कर 9 मिनट मांगे और प्रकाश फैलाने के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की सलाह दी। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने लोगों को लालटेन जलाने की सलाह दे डाली।

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी की अपील के बाद ट्वीट किया और लोगों को लालटेन जलाने की सलाह देने ललगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!'

वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अगर है अंधेरा तो लालटेन जलाना कब मना है।'

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।'

उन्होंने कहा, '5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।'

Web Title: Tej Pratap Yadav tweet on PM Modi lighting a candle on April 5 message

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे