बिहार: जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर सुशील मोदी ने कहा- 'ये रिश्ता दो दशक से पुराना और जांचा-परखा है'

By एएनआई | Published: December 31, 2019 12:40 PM2019-12-31T12:40:58+5:302019-12-31T12:40:58+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भरोसा जताया है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते ठीक हैं। सुशील मोदी ने कहा कि ये रिश्ता दो दशक से भी पुराना है।

Sushil Modi in JDU BJP relationship says this alliance is well tested and more than two decades ol | बिहार: जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर सुशील मोदी ने कहा- 'ये रिश्ता दो दशक से पुराना और जांचा-परखा है'

जेडीयू-बीजेपी का रिश्ता दो दशक से भी पुराना और जांचा-परखा है: सुशील मोदी

Highlightsकुछ सालों को छोड़ दें तो ये दो दशक से पुराना और जांचा-परखा रिश्ता है: सुशील मोदीप्रशांत किशोर और सुशील मोदी के बीच हाल के बयानबाजी से लग रही हैं कई तरह की अटकलें

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि कुछ सालों को छोड़ दें तो बीजेपी और जेडीयू के बीच का रिश्ता 'जांचा-परखा' है और दो दशक पुराना है।

सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'कुछ सालों को छोड़कर बीजेपी और जेडीयू में आपस में बहुत विश्वास है और दो दशक से ज्यादा पुराना है। एनडीए बिहार में विकास के मुद्दों जैसे कानून का शासन, महिला सशक्तिकरण, दलितों और पिछड़ों के साथ न्याय, बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक, नशे पर रोक, पर्यावरण संरक्षण के लिए जल-जीवन हरियाली कैंपेन आदि पर एक है।

दूसरी तरफ जेडीयू के उपाध्यक्ष और राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बता सकते हैं कि किस परिस्थिति में पार्टी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक का लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन किया था।

एएनआई  को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने नागरिकता (संशोधन) कानून को समर्थन देने पर असंतोष जताया था। इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अपनी असहमति जताई थी और फिर बाद में नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। मीडिया के कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत किशोर ने इस्तीफे देने की भी पेशकश की थी।

Web Title: Sushil Modi in JDU BJP relationship says this alliance is well tested and more than two decades ol

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे