सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी MLA नीरज कुमार सिंह दायर करेंगे संजय राउत पर मानहानि का मुकदमा

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2020 03:09 PM2020-08-10T15:09:55+5:302020-08-10T15:11:52+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के पिता की दो शादी और पिता से रिश्ते ठीक नहीं होने जैसे संजय राउत के बयानों पर बीजेपी विधायक और सुशांत के भाई नीरज कुमार सिंह बबलू ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि ये बातें गलत हैं और वे संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।

Sushant Singh Rajput brother bjp mla Neeraj Kumar Singh to file defamation against Sanjay Raut | सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी MLA नीरज कुमार सिंह दायर करेंगे संजय राउत पर मानहानि का मुकदमा

संजय राउत पर दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा करेंगे सुशांत सिंह राजपूत के भाई (फोटो-एएनआई)

Highlightsसंजय राउत की बातों पर नीरज कुमार सिंह बबलू ने जताई नाराजगी, कहा- मानहानि का मुकदमा करेंगेनीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि संजय राउत अब रिया चक्रवर्ती से भी गंदी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं

पटना: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के बयान को लेकर भाजपा विधायक और सुशांत के भाई नीरज कुमार सिंह बबलू ने मानहानि का मुकदमा करने का निर्णय लिया है. दरअसल, संजय राउत ने कहा था कि सुशांत के अपने पिता केके सिंह से अच्‍छे संबंध नहीं थे तथा उनके पिता ने दूसरी शादी की है. इसके बाद नीरज कुमार बब्लू ने कहा है कि वह शिवसेना और संजय राउत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे. 

भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि संजय राउत मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने केके सिंह की दूसरी शादी को लेकर जो बयान दिया है यह गलत है. नीरज कुमार सिंह ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत अब रिया चक्रवर्ती से भी गंदी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.

संजय राउत ने इससे पहले कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी. इसके कारण ही सुशांत और उनके पिता के रिश्ते खराब हो गए. संजय राउत ने सामना के लेख में ये भी कहा कि केके सिंह को किसी ने गुमराह किया है. गुमराह होने के कारण ही उन्होंने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

संजय राउत ने अंकिता लोखंडे पर भी साधा था निशाना

संजय राउत ने बिहार पुलिस के साथ दे रही अंकिता लोखंडे पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आखिर अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत से अलग क्यों हुई इसकी भी जांच होनी चाहिए. 

ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिर सीबीआई जांच से क्यों परेशानी हो रही है? कभी वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो कभी बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय तो कभी सुशांत के परिवार पर बोल रहे हैं. यह यहां चर्चा का विषय बना हुआ है. 

'सुशांत को मिलना चाहिए न्याय'

इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत के हमले के बाद रविवार की देर रात डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अलग अंदाज में जवाब देते हुए कहा- 'अगर रास्ता कोई रोके, तो हिम्मत और बढती है!! अगर दुश्मन समझ कर, मुझको कोई गाली देता है! सच कहूं उससे मुहब्बत और बढती है!!' 

गुप्तेश्वर पांडेय ने बगैर किसी का नाम लिये अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि 'जीवन भर निष्पक्ष रहकर निष्ठा पूर्वक आम जनता की सेवा की है. मुझ पर बहुत तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे, जिसका जवाब देना उचित नहीं. हिफाजत हर किसी की मालिक बहुत खूबी से करता है! हवा भी चलती रहती है, दीया भी जलता रहता है!! मुझे जितनी भी गाली दो लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए.'

Web Title: Sushant Singh Rajput brother bjp mla Neeraj Kumar Singh to file defamation against Sanjay Raut

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे