पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सोनिया गांधी का पीएम मोदी को पत्र, कहा- वापस लिए जाएं बढ़े हुए दाम

By विनीत कुमार | Published: June 16, 2020 10:34 AM2020-06-16T10:34:19+5:302020-06-16T10:39:45+5:30

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वो इस मुश्किल समय में भी मुनाफाखोरी को कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही है।

Sonia Gandhi writes to PM Narendra Modi over petrol-diesel price hike says Govt profiteering off its people | पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सोनिया गांधी का पीएम मोदी को पत्र, कहा- वापस लिए जाएं बढ़े हुए दाम

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सोनिया गांधी का पीएम मोदी को खत (फाइल फोटो)

Highlightsपेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम पर सोनिया गांधी ने लिखा पीएम मोदी को खतसोनिया का आरोप- सरकार इस मुश्किल समय में भी कुछ नहीं कर रही है और लोगों की कठिनाई इससे बढ़ती जा रही है

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले 10 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि ऐसे समय में जब आम लोगों की हालत खराब है, सरकार मुनाफाखोरी कम करने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही है। सोनिया ने लिखा है कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के दुख कम करने की कोशिश करे न कि उसकी कठिनाई और बढ़ाए।

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना महामारी के समय लोगों की परेशानी को बढ़ाने वाली इस वृद्धि को वापस लिया जाए।  सोनिया ने लिखा, 'मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर क्यों सरकार ऐसे दामों को बढ़ाए जाने पर विचार भी कर रही है जबकि कोविड-19 के प्रभाव ने लाखों लोगों के जीवन, नौकरी, छोटे-बड़े व्यापार और मध्य वर्ग पर इतना असर डाला है। यहां तक कि किसान भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं।'


प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर 2,60,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जब प्रधानमंत्री देश के लोगों के आत्मनिर्भर होने की उम्मीद करते हैं तो ऐसे संकट के समय लोगों पर वित्तीय बोझ डालना उचित नहीं है।

सोनिया गांधी ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में करीब नौ फीसदी की कमी आई, लेकिन सरकार मुश्किल के समय लोगों को इसका लाभ देने के लिए कुछ नहीं कर रही है। 

बता दें कि पिछले दस दिन से तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं। मंगलवार को पेट्रोल का दाम 47 पैसे और डीजल का दाम 93 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Sonia Gandhi writes to PM Narendra Modi over petrol-diesel price hike says Govt profiteering off its people

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे