पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर सोनिया गांधी ने कहा- सरकार देशवासियों की मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी न करे

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2020 03:09 PM2020-06-29T15:09:17+5:302020-06-29T15:10:13+5:30

Petrol And Diesel Prices: पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन भी जारी रहा। डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

sonia gandhi slams on narendra modi over petrol diesel hike | पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर सोनिया गांधी ने कहा- सरकार देशवासियों की मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी न करे

सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। (फाइल फोटो)

Highlightsसोनिया गांधी ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी ये है कि वो मुश्किल समय में देशवासियों का सहारा बने।उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में मोदी सरकार ने 22 बार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है।

नई दिल्लीः कांग्रेस सोमवार (29 जून) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार की जिम्मेदारी ये है कि वो मुश्किल समय में देशवासियों का सहारा बने न कि उनकी मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी करे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोनिया गांधी ने कहा, 'पिछले तीन महीनों में मोदी सरकार ने 22 बार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। 2014 के बाद मोदी सरकार ने जनता को कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देने की जगह पेट्रोल और डीजल पर 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रु. की अतिरिक्त वसूली की।' 

आपको बता दें, पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन भी जारी रहा। डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। 


दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये से बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपये से बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल, डीजल के दाम में राज्यों में अंतर होता है क्योंकि हर राज्य में ईंधन पर लगने वाले बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर अलग अलग है। 

21 दिन बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

मुंबई में पेट्रोल का दाम पांच पैसे बढ़कर 87.19 रुपये लीटर और डीजल का दाम 78.71 रुपये से बढ़कर 78.83 रुपये प्रति लीटर हो गया। गत 7 जून के बाद से जहां डीजल के दाम लगातार 22वें दिन बढ़ाए गए हैं, वहीं पेट्रोल के दाम 21 दिन बढ़े हैं। बीच में रविवार को एक दिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.17 रुपये और डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। 

Web Title: sonia gandhi slams on narendra modi over petrol diesel hike

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे