पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह मामलाः राहुल गांधी ने NIA पर सवाल खड़ा किया, जानिए कारण

By भाषा | Published: January 17, 2020 12:22 PM2020-01-17T12:22:15+5:302020-01-17T12:26:45+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘आतंकी डीएसपी दविंदर को खामोश करने का सबसे अच्छा तरीका है कि मामले को एनआईए के हवाले कर दिया जाए।’ उन्होंने दावा किया, ‘‘एनआईए का नेतृत्व एक और मोदी-वाईके कर रहे हैं जिन्होंने गुजरात दंगों और हरेन पंड्या की हत्या की जांच की थी। वाईके की देखरेख में यह मामला खत्म होने की तरह है।’’

Silence on Davinder Singh, who wants to silence this 'terrorist': Rahul | पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह मामलाः राहुल गांधी ने NIA पर सवाल खड़ा किया, जानिए कारण

दविंदर के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 

Highlightsकांग्रेस नेता ने सवाल किया, '' कौन आतंकी दविंदर को खामोश करना चाहता है और क्यों चाहता है?" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल खामोश क्यों हैं?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर घाटी से गिरफ्तार पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह के मामले को एनआईए को सौंपे जाने को लेकर शुक्रवार को सवाल किया कि आखिर कौन इस ‘आतंकी’ को चुप कराना चाहता है।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘आतंकी डीएसपी दविंदर को खामोश करने का सबसे अच्छा तरीका है कि मामले को एनआईए के हवाले कर दिया जाए।’ उन्होंने दावा किया, ‘‘एनआईए का नेतृत्व एक और मोदी-वाईके कर रहे हैं जिन्होंने गुजरात दंगों और हरेन पंड्या की हत्या की जांच की थी। वाईके की देखरेख में यह मामला खत्म होने की तरह है।’’

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, '' कौन आतंकी दविंदर को खामोश करना चाहता है और क्यों चाहता है?" राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को सवाल किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल खामोश क्यों हैं?

उन्होंने यह भी कहा था कि दविंदर के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 

Web Title: Silence on Davinder Singh, who wants to silence this 'terrorist': Rahul

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे