CM शिवराज ने कहा-जो पार्टी अपना सेनापति तय नहीं कर पा रही है वह विकास कैसी करेगी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 18, 2018 07:00 PM2018-11-18T19:00:53+5:302018-11-18T19:00:53+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता के लिए, कुर्सी के लिए राजनीति करती है। उन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। पिछले वादे पूरे किए, आगे भी करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना नेता तय नहीं कर पाई है तो वे कैसे मध्यप्रदेश में किए गए विकास के वादों को पूरा करेंगे। 

shivraj singh chouhan attacks on congress over not announced cm candidate | CM शिवराज ने कहा-जो पार्टी अपना सेनापति तय नहीं कर पा रही है वह विकास कैसी करेगी

CM शिवराज ने कहा-जो पार्टी अपना सेनापति तय नहीं कर पा रही है वह विकास कैसी करेगी

कांग्रेस में हर नेता मुख्यमंत्री पद का दावेदार है। जितने नेता हैं उतनी सरकारें हैं। जो पार्टी अपना नेता, अपना सेनापति तय नहीं कर पा रही है, वह प्रदेश का विकास कैसे करेगी। यह बात रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के पिपरई में भाजपा प्रत्याशी के.पी.यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता के लिए, कुर्सी के लिए राजनीति करती है। उन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। पिछले वादे पूरे किए, आगे भी करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना नेता तय नहीं कर पाई है तो वे कैसे मध्यप्रदेश में किए गए विकास के वादों को पूरा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्रियों की भरमार है, किसी एक नेता को मुख्यमंत्री कहकर पुकारों तो 25 नेता खड़े हो जाते हैं। कांग्रेस के सब नेताओं की अपनी अलग-अलग सरकार हैं। छिंदवाड़ा जाओ तो यहां पर कमलनाथ सरकार, गुना-अशोकनगर जाओ तो सिंधिया सरकार, रीवा जाओ तो अजय सिंह सरकार, भोपाल में पचैरी सरकार, झाबुआ में भूरिया सरकार। यदि इनके भरोसे मध्यप्रदेश को छोड़ दिया तो फिर प्रदेश की वही स्थिति हो जाएगी जो 2003 से पहले हुआ करती थी।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 54 साल तक सरकार चलाई, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। भाजपा पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस दौरान बीमारू मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बना दिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने भाजपा के घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं उनको हर हाल में पूरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों को 12 में 75 प्रतिशत अंक लाने पर स्कूटी देंगे। अब बेटियां स्कूटी से कॉलेज जाया करेंगी। पहले स्कूल जाने के लिए हमने बेटियों को साइकिल दी।

Web Title: shivraj singh chouhan attacks on congress over not announced cm candidate

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे