सुशांत सिंह राजपूत केस पर बदले संजय राउत के बोल! कहा- वो हमारा भी बेटा, हम चाहते हैं परिवार को न्याय मिले

By विनीत कुमार | Published: August 14, 2020 01:22 PM2020-08-14T13:22:21+5:302020-08-14T13:34:01+5:30

संजय राउत ने कहा है कि उनके सुशांत सिंह राजपूत मामले में परिवार और अन्य लोगों को कुछ दिन चुप रहने की बात का गलत मतलब निकाला गया। राउत ने कहा कि उन्होंने लोगों से थोड़ा धैर्य रखने को कहा था।

Sanjay Raut says Sushant Singh Rajput was our son we want family to get justice | सुशांत सिंह राजपूत केस पर बदले संजय राउत के बोल! कहा- वो हमारा भी बेटा, हम चाहते हैं परिवार को न्याय मिले

सुशांत सिंह हमारा भी बेटा, परिवार को मिले न्याय: संजय राउत (फोटो- एएनआई)

Highlightsसंजय राउत ने कहा- सुशांत हमारा भी बेटा, बॉलीवुड मुंबई का परिवार है, परिवार से मेरी हमदर्दी हैसंजय राउत ने कहा- धैर्य रखने की बात का गलत मतलब निकाला गया, सभी को मुंबई पुलिस पर भरोसा करना चाहिए

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद सीबीआई जांच की लगातार उठ रही मांग के बीच हाल के दिनों में शिवसेना नेता संजय राउत भी अपने बयानों और लेख के कारण चर्चा में रहे हैं। वे लगातार कहते रहे हैं कि मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही हैं। अब हालांकि, उन्होंने रूख नरमी दिखाई है।

संजय राउत ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत सभी के लिए बेटे की तरह हैं और वे भी चाहते हैं कि बॉलीवुड एक्टर के परिवार को न्याय मिले। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय राउत ने शुक्रवार को कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत हमारे बेटे थे। वे मुंबई में रहे। वे एक्टर थे। बॉलीवुड मुंबई का परिवार है। हमारी क्या दुश्मनी होगी? हम भी चहते हैं कि परिवार को न्याय मिले। हम चाहते हैं कि उनकी मौत के पीछे का रहस्य सामने आए।' 

'सुशांत के परिवार के लिए हमारी पूरी हमदर्दी'

संजय राउत ने साथ ही कहा कि सुशांत के परिवार के लिए उनकी पूरी हमदर्दी है। उन्होंने अपने गुरुवार के बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने कल कहा था कि उन्हें कुछ धैर्य रखना चाहिए लेकिन इसे इस तरह दिखाया गया जैसे मैंने उन्हें धमकी दी हो। क्या वो धमकी थी? मुंबई पुलिस पर विश्वास कीजिए। अगर आपको लगता है कि वे अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, फिर सीबीआई के पास जाइए।'


गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को राउत ने कहा था कि राजपूत के परिवार समेत सभी लोगों को कुछ समय चुप रहना चाहिए और मुंबई पुलिस को अभिनेता की मौत के मामले की अपनी जांच पूरी करने देनी चाहिए। 

पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने गुरुवार को कहा, 'घटना (सुशांत की मौत) मुंबई में हुई। एफआईआर पटना में दर्ज कराई गई और बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर रही है। केंद्र इस पर राजी भी हो जाती है। ये गैरकानूनी है। केस अब तकनीकी तौर पर सीबीआई के पास है।'

संजय राउत ने ये भी कहा, 'मोसाद और केजीबी को भी ले आओ। कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है। हम सीबीआई का विरोध नहीं कर रहे हैं। जब मुंबई पुलिस पहले से इस पर काम कर ही रही है तो सीबीआई क्या करेगी।' राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और अगर कुछ और भी जांच की जानी है तो सीबीआई कर सकती है।

English summary :
Sanjay Raut has said that regarding Sushant Singh Rajput supreme court hearing case, the family and others were misinterpreted to keep quiet for a few days. Raut said that he had asked people to be patient.


Web Title: Sanjay Raut says Sushant Singh Rajput was our son we want family to get justice

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे