उम्मीद है कि भावी पीढ़ियां भगवान राम के दिखाए रास्ते का पालन करेंगी: अखिलेश यादव

By भाषा | Published: August 5, 2020 12:09 PM2020-08-05T12:09:00+5:302020-08-05T12:15:39+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में राममंदिर भूमि पूजन करने वाले हैं. वह अयोध्या पहुंच चुके हैं.

samajwadi party chief akhilesh yadav tweet before ram mandir bhumipujan in ayodhya | उम्मीद है कि भावी पीढ़ियां भगवान राम के दिखाए रास्ते का पालन करेंगी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ऐतिहासिक फैसला देते हुए राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया थाबसपा अध्यक्ष मायावती ने राम मंदिर निर्माण का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को दिया है

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आशा जताई कि मौजूदा और भावी पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई और शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।

अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, "आशा है वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।" पूर्व मुख्यमंत्री ने 'जय महादेव जय सिया-राम जय राधे-कृष्ण जय हनुमान' से अपने ट्वीट की शुरुआत करते हुए कहा, "भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व एवं श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!"

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार कर लेना चाहिये : मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को देते हुए बुधवार को कहा कि अयोध्या विवाद में अदालत के फैसले को अब सभी लोगों को स्वीकार कर लेना चाहिये। मायावती ने ट्वीट कर कहा ''जैसा कि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम मंदिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है।''

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ''लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसका अन्त किया। साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया। अदालत के फैसले के तहत ही आज यहां राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है।'' बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का शुरू से ही कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, उसे पार्टी स्वीकार करेगी। जिसे अब सभी को स्वीकार कर लेना चाहिये। बसपा की यही सलाह है।

Web Title: samajwadi party chief akhilesh yadav tweet before ram mandir bhumipujan in ayodhya

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे