राजस्थान में डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद पहली बार आया सचिन पायलट का बयान, जानें ट्वीट कर क्या कहा

By अनुराग आनंद | Published: July 14, 2020 02:36 PM2020-07-14T14:36:02+5:302020-07-14T14:48:08+5:30

सचिन पायलट के अलावा उनके साथी विधायक व मंत्री पर भी कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई की है। सचिन पायलट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम पद से हटा दिए गए हैं।

Sachin Pilot's statement for the first time after being removed from the post of Deputy CM in Rajasthan, know what he said by tweeting | राजस्थान में डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद पहली बार आया सचिन पायलट का बयान, जानें ट्वीट कर क्या कहा

डिप्टी सीएम सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Highlightsगोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है।बीटीपी विधायक ने कहा कि उन्हें घर से निकलने से राजस्थान पुलिस रोक रही है।विधायक दल की बैठक में मौजूद 102 MLA ने निर्विरोध तौर पर सचिन पायलट को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है।

जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे के बीच सचिन पायलट को राजस्थान में उप-मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया है। इसकी घोषणा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की है।

साथ ही सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटाया गया है। दो पदों से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

इसके अलावा, आपको बता दें कि सचिन पायलट ने अपने ट्वीटर का बायो बदल लिया है। अब उन्होंने अपना परिचय टोंक क्षेत्र के विधायक व भारत सरकार के पूर्व मंत्री के तौर पर लिखा है।

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि गोविंद सिंह डोटासरा को पायलट की जगह पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सचिन पायलट के साथी को भी मंत्री पद से हटाया गया-

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की लगातार आज दूसरी बैठक में सचिन पायलय शामिल नहीं हुए। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बागी हुए विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा को भी मंत्री पदों से हटाया गया है। राजस्थान कैबिनेट में विश्वेंद्र सिंह पयर्टन मंत्री और रमेश मीणा खाद्य आपूर्ति मंत्री के पद पर थे।

सुरजेवाला ने पायलट से पद छीनने की घोषणा करते हुए कहा कि छोटी उम्र में पार्टी ने उन्‍हें जो राजनीतिक ताकत दी, वह किसी और को नहीं दी गई। सुरजेवाला ने साथ ही कहा, 'सचिन पायलट और कांग्रेस के कुछ मंत्री और विधायक साथी भाजपा के षडयंत्र में उलझकर कांग्रेस की सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हो गए। पिछले 72 घंटे में सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व ने कई बार सचिन पायलट से संपर्क करने की कोशिश की।'

बीटीपी विधायक ने सरकार पर लगाया परेशान करने का आरोप-

राजस्थान में बीटीपी के एक विधायक ने कहा है कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की पुलिस मुझे परेशान कर रही है। बीटीपी विधायक ने कहा है कि राजस्थान पुलिस उन्हें घर से निकलने से रोक रही है।

यही नहीं उनके गाड़ी के आगे पीछे दो गाड़ी पुलिस हमेशा उनपर नजर रख रही है। जैसे ही विधायक घर से निकलते हैं राजस्थान पुलिस के जवान उनकी गाड़ी की चाभी निकाल ले रहे हैं। उन्हें घर से निकलने से रोका जा रहा है।

राजस्थान राजनीतिक संकट के बीच नेता सोशल मीडिया पर कर रहे हैं शेरो शायरी 

राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा पटक के बीच नेता सोशल मीडिया पर शेरो शायरी के जरिए विरोधी खेमे पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी एवं राज्य पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया,  ''मैं बोलता हूं, तो इल्जाम है बगावत का, मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है।'' विश्वेंद्र सिंह के इस ट्वीट पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने न केवल इस पर दाद दी, बल्कि इसे रिट्वीट भी किया। पूनिया ने इसके साथ ही टिप्पणी की, ''वाह राजा साहब, बेहद खूब, बेअंदाज है आपके निराले अंदाज। आप न तो इल्जाम की परवाह करते हैं, न आप बेबस हो सकते हैं। जय हो, विजय हो आपकी।'' 

 

Web Title: Sachin Pilot's statement for the first time after being removed from the post of Deputy CM in Rajasthan, know what he said by tweeting

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे