सचिन पायलट ने साधा सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना, पूछा ये 17वां सवाल

By धीरेंद्र जैन | Published: September 7, 2018 05:09 AM2018-09-07T05:09:55+5:302018-09-07T05:09:55+5:30

पायलट ने जानना चाहा कि चुनाव से पहले आश्वासन देने वाली भाजपा सरकार अपने वादे से क्यों मुकर रही है और गौरव यात्रा प्रारंभ कर यहां के किसानों के बीच क्या संदेश देना चाह रही है।

sachin pilot attacks on vasundhara raje and ask 17th question | सचिन पायलट ने साधा सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना, पूछा ये 17वां सवाल

सचिन पायलट ने साधा सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना, पूछा ये 17वां सवाल

जयपुर, 07 सितंबरः राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सत्रहंवा प्रश्न पूछा है कि ‘‘क्या बीकानेर संभाग के किसानों पर अपने हक का पानी और फसल का समर्थन मूल्य मांगने पर लाठियां भांजने व उन्हें जेल में डालने पर आप गौरव महसूस करती हैं।’’
    
उल्लेखनीय है कि लूणकरणसर से शुरू की गई गौरव यात्रा के दौरान जुलाई, 2017 को भाजपा सरकार ने पानी की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया था, जिससे 50 से अधिक किसान बुरी तरह घायल हो गये थे और सरकार द्वारा उन किसानों पर मुकदमें भी चलाये गये थे, किन्तु वहां के किसानों को इस बार अधिक पानी होने के बावजूद भी कम पानी दिया जा रहा है और किसान विवेकहीन सरकारी निर्णय के कारण त्रस्त हो रहे हैं। 

पायलट ने जानना चाहा कि चुनाव से पहले आश्वासन देने वाली भाजपा सरकार अपने वादे से क्यों मुकर रही है और गौरव यात्रा प्रारंभ कर यहां के किसानों के बीच क्या संदेश देना चाह रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को कुछ फसलों का 10 से 15 प्रतिशत उत्पादन ही खरीदा गया है, उसमें भी पंजीकरण से लेकर सरकारी एंजेंसियों तक भ्रष्टाचार के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
    
पायलट ने फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा बीमा प्रीमियम की राशि बढ़ाये जाने को किसान विरोधी कदम बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्वार ओर धान जैसी फसलों की बीमा प्रीमियम राशि को लगभग दुगना कर दिया गया है और कपास की बीमा प्रीमियम राश 1490 रूपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 4040 रूपये कर दी गयी है। 

इससे भी बड़ी विडम्बना यह है कि कपास की बीमा प्रीमियम राशि में से सरकारी हिस्सेदारी को समाप्त कर किसानों पर पूरा बोझ डाल दिया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सकरार की किसान विरोधी नीतियों के कारण सैंकड़ो किसानों को आत्मघाती कदम  उठाने पड़ रहे है।

Web Title: sachin pilot attacks on vasundhara raje and ask 17th question

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे