राहुल गांधी ने कहा कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का विचार सुझाया था, यूपी और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने लगाया नकल करने का आरोप

By भाषा | Published: July 25, 2020 09:30 PM2020-07-25T21:30:34+5:302020-07-25T21:30:34+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राहुल गांधी पर “एक जिला, एक उत्पाद” के सुझाव को लेकर नकल करने का आरोप लगाया है।

Rupani, Yogi take dig at Rahul Gandhi over 'one district, one product' tweet | राहुल गांधी ने कहा कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का विचार सुझाया था, यूपी और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने लगाया नकल करने का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का विचार सुझाया था। (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी का कहना है कि क्षेत्रीय विकास के लिए “एक जिला, एक उत्पाद” का सुझाव उन्होंने दिया था।राहुल गांधी की इस बाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने निशाना साधा।

नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के लिए उन पर निशाना साधा कि क्षेत्रीय विकास के लिए “एक जिला, एक उत्पाद” का सुझाव उन्होंने दिया था। गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, “यह अच्छा विचार है। मैंने कुछ समय पहले इसका सुझाव दिया था। इसे लागू करने के लिए मानसिकता को पूरी तरह बदलना जरूरी है।” उन्होंने ट्वीट में भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए केंद्र प्रायोजित समूह विकास कार्यक्रम के लिहाज से प्रत्येक जिले में एक उत्पाद का चयन करने के लिए सर्वेक्षण करने संबंधी खबर को भी टैग किया है।

कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘‘राहुल जी, गुजरात की पहल की नकल करना और उन्हें अपना विचार बताकर बेचना आपकी बुद्धिमानी नहीं दर्शाता। मैं आपसे हर चीज का ज्ञान रखने की अपेक्षा तो नहीं रखता, लेकिन आपके स्क्रिप्ट लेखकों को चीजों को बेहतर तरीके से जानना चाहिए।’’ रूपाणी ने 2016 में गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल द्वारा किये गये एक ट्वीट को भी टैग किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘एक गांव, एक उत्पाद’ अवधारणा की शुरुआत की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का मंत्र दिया था और इसे जमीनी स्तर पर मूर्तरूप देने का बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि यह योजना आज कोरोना वायरस के संकट के दौर में स्थानीय स्तर पर ही रोजगार देने में रामबाण सिद्ध हो रही है।

योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह कभी अपनी ‘‘बचकानी हरकतों’’ से बाज आएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शायद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है या है ही। थोड़ा जोर डालेंगे तो याद आ जाए। भाजपा के 2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही गयी थी। आज यह योजना छोटे उद्योगों और स्थानीय कामगारों के लिये वरदान साबित हो रही है।’’

Web Title: Rupani, Yogi take dig at Rahul Gandhi over 'one district, one product' tweet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे