तेज प्रताप यादव बोले-कोरोना का पहला टीका पीएम मोदी लगवाएं, फिर हम, जदयू ने कहा-क्या तेजस्वी सहमत हैं?

By एस पी सिन्हा | Published: January 8, 2021 09:02 PM2021-01-08T21:02:26+5:302021-01-08T21:04:01+5:30

कोरोना वैक्सीन पर सियासत जारी है. समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन पर सवाल उठा चुके हैं. लालू यादव के बेटे ने भी सवाल खड़ा किया है.

rjd mla tej pratap yadav covid 19 vaccination pm narendra modi coronavirus bjp jdu lalu yadav | तेज प्रताप यादव बोले-कोरोना का पहला टीका पीएम मोदी लगवाएं, फिर हम, जदयू ने कहा-क्या तेजस्वी सहमत हैं?

रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने पहले अपना टीकाकरण करा कर उदाहरण दिया था. (file photo)

Highlightsलालू यादव के बडे़ बेटे के इस बयान से बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. जदयू ने निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. तेज प्रताप यादव के पहले कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल नेता अजित शर्मा ने भी ऐसा ही बयान दिया था.

पटनाः बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एवं राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने कोरोना टीकाकरण को लेकर कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका लेने के पहले वे टीकाकरण नहीं कराएंगे.

लालू यादव के बडे़ बेटे के इस बयान से बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. तेजप्रताप यादव के बयान पर जदयू ने निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. यहां बताते चले कि तेजप्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन पर कहा है कि पहला टीका प्रधानमंत्री को लगाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले टीका लगवाएं. इसके बाद वैक्‍सीन से लोगों का डर खत्‍म हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीन से लोग स्‍वस्‍थ हो जाएंगे, यह अच्‍छी बात है, लेकिन पहले नरेंद्र मोदी को पहल करनी चाहिए. तेजप्रताप यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट कर आगे लिखा, 'चौकीदार इसीलिए रखा जाता है ताकि कोई भी वस्तु घरवालों तक पहुंचने से पहले पूरी तरह चेक किया जाए और हां, भक्तों के कथनानुसार अपना वाला चौकीदार तो अपने कर्तव्यों के प्रति कुछ ज्यादा निष्ठावान भी है.'

तेज प्रताप के इस बयान के बाद बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने ट्वीट कर कहा है कि वैक्सीन नहीं लगवाएंगे वाले तेजप्रताप यादव के बयान से क्या तेजस्वी सहमत हैं? या वह बिहार की जनता के जीवन को बचाने के लिए किये जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयासों के साथ हैं? तेजस्वी को इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए.

यहां उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव के पहले कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल नेता अजित शर्मा ने भी ऐसा ही बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि कोरोना वैक्‍सीन को लेकर आम लोगों के संशय को देखते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के बडे़ नेताओं को टीका लेना चाहिए. उन्‍होंने कहा था कि रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने पहले अपना टीकाकरण करा कर उदाहरण दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा करना चाहिए.

Web Title: rjd mla tej pratap yadav covid 19 vaccination pm narendra modi coronavirus bjp jdu lalu yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे