जेल में बंद लालू यादव ने बोला CM नीतीश हमला, कहा- पलटू दगाबाजों को शर्म नहीं आती

By एस पी सिन्हा | Published: January 9, 2019 06:34 PM2019-01-09T18:34:10+5:302019-01-09T18:34:10+5:30

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि- ‘जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है, जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है, वह किस जुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है. ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म न हीं आती.’ 

rjd chief lalu yadav attack on nitish kumar politics | जेल में बंद लालू यादव ने बोला CM नीतीश हमला, कहा- पलटू दगाबाजों को शर्म नहीं आती

जेल में बंद लालू यादव ने बोला CM नीतीश हमला, कहा- पलटू दगाबाजों को शर्म नहीं आती

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के रिम्स में इलाल करा रहे बीमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज भी अपने राजनीतिक विरोधियों पर उसी मिजाज के साथ हमला बोलते हैं, जैसे पहले वह हमालावर हुआ करते थे. लालू प्रसाद यादव ने बुधवार (9 जनवरी) एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. 

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि- ‘जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है, जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है, वह किस जुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है. ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म न हीं आती.’ 

लालू ने ट्वीट की शुरूआत नीतीश कुमार के बयान से की है जिसमें लिखा है- 'महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: नीतीश कुमार'. उल्लेखनीय है कि जेल में रहने के बाद भी लालू यादव समय-समय पर अपनी बातों को ट्विटर के माध्यम से साझा करते हैं. 

बता दें कि भले हीं लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद रांची के होटवार जेल भेज दिये गये हों और बीमारी के बाद रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा हो, लेकिन बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका अब भी बेहद अहम है. 

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सबकुछ लालू हीं तय करेंगे. लगातार महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने उनसे रांची के रिम्स जाकर मुलाकात की है. तेजस्वी यादव खुले तौर पर कहते रहे हैं कि कोई भी फैसला लालू यादव हीं लेंगे. पाटलीपुत्रा सीट पर जब विवाद बढ़ा तब भी तेजस्वी यादव ने कहा कि पाटलीपुत्रा सीट से उम्मीदवार कौन होगा यह लालू हीं तय करेंगे.

Web Title: rjd chief lalu yadav attack on nitish kumar politics

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे