राज्यसभा चुनाव: बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं- 1 वोट रोकने के लिए बीजेपी ने अपनाए सीबीआई-ईडी जैसे हथकंडे

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 24, 2018 04:38 PM2018-03-24T16:38:01+5:302018-03-24T20:20:52+5:30

मायावती ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी ने हमारे 1-1 विधायक को वोट डालने से रोकने के लिए पूरी जोर आजमाइश की।

Rajya Sabha Elections result: BSP Chief Mayawati targets on bjp defeat in Gorakhpur and Phulpur sp | राज्यसभा चुनाव: बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं- 1 वोट रोकने के लिए बीजेपी ने अपनाए सीबीआई-ईडी जैसे हथकंडे

राज्यसभा चुनाव: बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं- 1 वोट रोकने के लिए बीजेपी ने अपनाए सीबीआई-ईडी जैसे हथकंडे

लखनऊ, 24 मार्च। हाल ही में संपन्न हुए राज्य चुनाव में बीजेपी के उत्तर प्रदेश से सभी 9 उम्मीदवार जीतने में सफल रहे वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद पद के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को इस चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अपने उम्मीदवार की हार पर बीएसपी सुप्रीमों ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। 

मायावती ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी ने हमारे 1-1 विधायक को वोट डालने से रोकने के लिए पूरी जोर आजमाइश की। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने जीत के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया। हमारे 1 विधायक को वोड डालने से रोकने के लिए उन्होंने सीबीआई-ईडी जैसी एजेंसियों का सहारा लिया। 




उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे। मैं उन सभी विधायकों के हिम्मत की बधाई देती हूं जिन्होंने बीजेपी के डर से क्रास वोटिंग नहीं की। बीजेपी ने विधायकों पर पुलिस का खौफ दिखाकर धमकाया। जिससे उन्होंने डर कर बीजेपी के पक्ष में वोट डाला।

उन्होंने कहा कि हमारे एक विधायक ने गद्दारी की है, जिसे हमने निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी और एसपी मिलकर नई रणनीति बनाएगी। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी के एक विधायक अनिल सिंह ने धोखा दिया जिसे हमारी पार्टी ने निलंबित कर दिया है। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने अपनी अंर्तमा की आवाज पर बसपा को वोट दिया। 

Web Title: Rajya Sabha Elections result: BSP Chief Mayawati targets on bjp defeat in Gorakhpur and Phulpur sp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे