महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनावः उदयनराजे भोसले और संजय ककाड़े में ठनी, टिकट को लेकर भाजपा के दोनों नेता आपस में उलझे

By भाषा | Published: February 21, 2020 07:38 PM2020-02-21T19:38:58+5:302020-02-21T19:38:58+5:30

राकांपा छोड़ कर भाजपा में आए ककाड़े लोकसभा चुनाव हार गए थे। महाराष्ट्र से राज्यसभा में सात सदस्यों का कार्यकाल इस साल दो अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है। इनमें से एक ककाड़े भी हैं। भोसले ने 2019 का लोकसभा चुनाव सतारा से जीता था।

Rajya Sabha elections from Maharashtra: Udayanraje Bhosle and Sanjay Kakade are stunned, both BJP leaders get caught up in the ticket | महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनावः उदयनराजे भोसले और संजय ककाड़े में ठनी, टिकट को लेकर भाजपा के दोनों नेता आपस में उलझे

भोसले ने 2019 का लोकसभा चुनाव सतारा से जीता था।

Highlightsककाड़े ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा को उन्हें (भोसले को) राजयसभा सदस्य बनाने की जल्दी नहीं होगी।मुझे पूरा भरोसा है कि मैं एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुना जाऊंगा।

भाजपा की ओर से महाराष्ट्र से राज्यसभा की सीट की पेशकश उदयनराजे भोसले को किए जाने की अटकलों के बीच भगवा पार्टी के एसोसिएट सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय ककाड़े ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उच्च सदन में अपना एक और कार्यकाल मिलने का पूरा भरोसा है।

राकांपा छोड़ कर भाजपा में आए ककाड़े लोकसभा चुनाव हार गए थे। महाराष्ट्र से राज्यसभा में सात सदस्यों का कार्यकाल इस साल दो अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है। इनमें से एक ककाड़े भी हैं। भोसले ने 2019 का लोकसभा चुनाव सतारा से जीता था।

भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन उप चुनाव में उन्हें राकांपा प्रत्याशी ने हरा दिया था। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ककाड़े ने कहा ‘‘विधानसभा चुनाव में एसोसिएट सदस्य के तौर पर पार्टी को दिए गए मेरे योगदान को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि मैं एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुना जाऊंगा।’’

भोसले पर कटाक्ष करते हुए ककाड़े ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा को उन्हें (भोसले को) राजयसभा सदस्य बनाने की जल्दी नहीं होगी। (राकांपा से) इस्तीफा देने, भाजपा में शामिल होने और उप चुनाव हारने के अलावा उनका पार्टी में कोई योगदान नहीं है। यहां तक कि वह तो अपने रिश्ते के भाई (शिवेन्द्र राजे भोसले) को छोड़ कर अपने जिले से (भाजपा के) दूसरे प्रत्याशियों को जितवा भी नहीं सके।’’ 

Web Title: Rajya Sabha elections from Maharashtra: Udayanraje Bhosle and Sanjay Kakade are stunned, both BJP leaders get caught up in the ticket

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे