राज्यसभा चुनाव 2020: गुजरात जैसा खेल मध्य प्रदेश में खेलेगी कांग्रेस, बीजेपी विधायकों पर नजर

By शीलेष शर्मा | Published: June 5, 2020 04:10 PM2020-06-05T16:10:26+5:302020-06-05T16:10:26+5:30

गुजरात राज्य सभा चुनाव से पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने पिछले दो दिनों के अंदर इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस गुजरात की भरपाई मध्य प्रदेश से करना चाहती है.

Rajya Sabha Elections 2020: Congress eyes on BJP MLAs in Madhya Pradesh | राज्यसभा चुनाव 2020: गुजरात जैसा खेल मध्य प्रदेश में खेलेगी कांग्रेस, बीजेपी विधायकों पर नजर

मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात और मध्य प्रदेश में राज्यसभा 19 जून को होने वाला है.गुजरात में 4 सीटों पर जबकि मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होगाकांग्रेस नाराज विधायकों से संपर्क कर रही है

गुजरात में बीजेपी द्वारा कांग्रेस खेमे में सेंध लगा कर दो विधायकों के जिस तरह इस्तीफ़े कराये गये उसने राज्य सभा चुनावों में कांग्रेस को चुनावी रणनीति में बदलाव करने पर मज़बूर कर दिया है। नई रणनीति के तहत कांग्रेस अब गुजरात में एक सीट के नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश से करने में जुट गयी है। हालांकि शुरू में कांग्रेस गुजरात से दो सीटें जीतने की उम्मीद कर रही थी इसी कारण उसने राज्य के दोनों बड़े नेताओं भरत सोलंकी और शक्ति सिंह गोहिल को मैदान में उतारा था लेकिन 5 विधायकों के पहले पार्टी छोड़ने और इसी सप्ताह दो और विधायकों के इस्तीफे के कारण कांग्रेस विधायकों की संख्या घट कर 66 पर पहुंच गयी है। 

दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए कांग्रेस को 70 विधायक चाहिये जो उसके पास नहीं है, नतीजा कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश पर शिकंजा कस दिया है, पार्टी ने इस बात के प्रयास शुरू कर दिए हैं कि गुजरात में भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का जो खेल खेला कांग्रेस उसी खेल को मध्य प्रदेश में खेलना चाहती है। 

भाजपा के अपने नेतृत्व से नाराज विधायकों की पार्टी ने सूची तैयार की है, कमल नाथ और दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के दूसरे बड़े नेता ऐसे नाराज विधायकों से लगातार संपर्क में हैं। कांग्रेस के गणित से पार्टी को एक सीट मिलनी तय है लेकिन कांग्रेस दूसरी सीट भी जीतना चाहती है, ताकि गुजरात के नुकसान की भरपाई हो सके। 

कांग्रेस को दूसरी सीट जीतने के लिये 12 विधायकों की जरुरत है, पार्टी नेताओं का मानना है कि वह सपा के एक और 4 निर्दलीय विधायकों के साथ बसपा के 2 विधायकों का समर्थन आसानी से जुटा सकेगी, उसके बाद भी उसे 5 भाजपा विधायकों को तोड़ने की जरूरत होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस क्रॉस वोटिंग के जरिये यह खेल खेलना चाहेगी ताकि कमल नाथ राज्य में साबित कर सकें कि जिस खेल को खेल कर भाजपा ने उनकी सरकार गिराई थी आज कांग्रेस उसी को दोहरा रही है।

Web Title: Rajya Sabha Elections 2020: Congress eyes on BJP MLAs in Madhya Pradesh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे