Bihar News: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत, केसी त्यागी के भी थे रिश्तेदार

By विनीत कुमार | Published: July 6, 2020 07:33 AM2020-07-06T07:33:03+5:302020-07-06T07:33:03+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की मौत उत्तराखंड में एक सड़क हादसे में हो गई। ये हादसा देहरादून के पास हुआ। इस घटना में मृतक दंपत्ति की बेटी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Rajiv Pratap Rudy and JDU leader kc tyagi relative died in road accident in uttarakhand | Bihar News: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत, केसी त्यागी के भी थे रिश्तेदार

राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत (फाइल फोटो)

Highlightsराजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत, शनिवार देर रात हुआ हादसामृतक दंपति जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहन-बहनोई भी हैं

बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात मसूरी से लौट रहे थे। इसी दौरान देहरादून के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा एलकेडी मार्ग पर किमाड़ी के पास हुआ। मृतक दंपति जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहन-बहनोई भी हैं।

बेटी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में दंपत्ति नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शगुन त्यागी की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। साथ ही ड्राइवर भी घायल हैं। यह परिवार नोएडा के सेक्टर-40 में रहता था। घायल बेटी और ड्राइवर को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के सूत्रों के अनुसार बारिश के कारण सड़क पर फिसलन होने से कार फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद रात में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन बारिश और घना कोहरा होने से इसमें काफी परेशानी हुई। इसके बाद रविवार सुबह फिर से पांच घंटे ऑपरेशन चलाकर गहरी खाई से नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शगुन के शव निकाले जा सके। 

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी सहित केसी त्यागी देहरादून पहुंचे। बताया जाता है कि राजीव प्रताप रुडी की बेटी की शादी नीरज त्‍यागी के बेटे से हुई है। नीरज त्‍यागी का गांव देहरादून के पास राजपुर में है। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के रहने वाले थे। हालांकि, तीन पीढि़यों से राजपुर में बस गए थे।

Web Title: Rajiv Pratap Rudy and JDU leader kc tyagi relative died in road accident in uttarakhand

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे