Rajasthan Political Crisis: गहलोत ने सभी विधायकों से सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की

By भाषा | Published: August 9, 2020 03:32 PM2020-08-09T15:32:57+5:302020-08-09T15:32:57+5:30

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गलत परंपराओं से बचने के लिये सभी विधायकों को जनता की आवाज सुननी चाहिए।

Rajasthan Political Crisis: Gehlot appealed to all MLAs to stand with truth | Rajasthan Political Crisis: गहलोत ने सभी विधायकों से सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कई विधायकों को पार्टी ने गुजरात भेज दिया है।11 अगस्त को राजस्थान हाई कोर्ट में 6 बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय से संबंधित सुनवाई होनी है।14 अगस्त को राजस्थान में विधानसभा सत्र प्रारंभ होना है।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान विधानसभा के सभी विधायकों को पत्र लिखकर उनसे लोकतंत्र को बचाने के लिये और प्रदेशवासियों के व्यापक हित में सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की है। पत्र में गहलोत ने सभी विधायकों से राज्य के विकास और समृद्धि के वादों को पूरा करने में उनका सहयोग मांगा है।

उन्होंने कहा, ‘'मेरी आप सभी से अपील है कि लोकतंत्र को बचाने, हम में जनता का विश्वास बरकरार रखने एवं गलत परम्पराओं से बचने के लिये आपको जनता की आवाज सुननी चाहिए।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘आप चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी के विधायक हों, आप अपने अन्य साथियों, परिवारजनों और अपने क्षेत्र के मतदाताओं की भावनाओं को समझकर यह सुनिश्चित करने का फैसला करें कि राजस्थान प्रदेश के हितों के लिये जनता द्वारा चुनी हुई बहुमत प्राप्त सरकार मजबूती के साथ कार्य करती रहे और सरकार को अस्थिर करने के मंसूबे कामयाब नहीं हो सकें।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि प्रदेशवासियों के व्यापक हित में सभी विधायक सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे और राज्य के विकास और समृद्धि के लिये जनता से किये गये वायदों को पूरा करने में सहयोग करेंगे।’’  

Web Title: Rajasthan Political Crisis: Gehlot appealed to all MLAs to stand with truth

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे