राजस्थान सियासी ड्रामाः कांग्रेस ने बताई, 'अमित शाह की MLA शॉपिंग लिस्ट', कहा- सरकार गिराने के लिए विधायकों को 15 करोड़ रुपये दिए

By रामदीप मिश्रा | Published: July 26, 2020 11:04 AM2020-07-26T11:04:29+5:302020-07-26T11:04:29+5:30

Rajasthan political Crisis: बीते दिन कांग्रेस ने 'बीजेपी द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र के खिलाफ' शनिवार को राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। बीजेपी ने इन प्रदर्शनों पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि इनमें एक दूसरे से दूरी बनाने जैसे नियमों का ध्यान नहीं रखा गया।

Rajasthan political Crisis: congress shares amit shah's mla shopping list and slams on bjp for for horse trading | राजस्थान सियासी ड्रामाः कांग्रेस ने बताई, 'अमित शाह की MLA शॉपिंग लिस्ट', कहा- सरकार गिराने के लिए विधायकों को 15 करोड़ रुपये दिए

कांग्रेस ने एक बार फिर रविवार को बीजेपी पर हमला बोला है। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के बजाय बीजेपी सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही है। उसने कहा कि बीजेपी सत्ता की भूखी है। राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों को 15 करोड़ रुपये दिए।

जयपुरः राजस्थान में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगा रही है कि राजस्थान में वह लोकतंत्र की हत्या का षड्यंत्र रच रही है। इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर रविवार को बीजेपी पर हमला बोला है और कहा है कि कोरोना संकट से निपटने के बजाय बीजेपी सत्ता हथियाने को प्राथमिकता दे रही है। ऐसा नहीं है कि देश देख नहीं रहा है। इस बीजेपी को दिख नहीं रहा है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी सत्ता की भूखी है। राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों को 15 करोड़ रुपये दिए।' उसने पूछा, 'क्या कोरोना के खिलाफ उसके सराहनीय कार्य के कारण बीजेपी राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है?'

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बीजेपी के पास विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए पर्याप्त धन है लेकिन आम आदमी को कोरोना के आर्थिक प्रभाव से राहत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं है।' उसने 'अमित शाह की एमएलए शॉपिंग लिस्ट' नाम से तस्वीर शेयर की जिसमें आरोप लगाया कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 22, कर्नाटक में 16, गोवा में 13, मणिपुर में 8 और असम में 9 विधायक खरीदे हैं।

इसके अलावा कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया, 'सत्ता की भूख में बीजेपी देश की लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान कर रही है। विधायक खरीदना, सरकारें गिराना बीजेपी का स्वभाव बन चुका है। लोकतंत्र की हत्या का ये खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा।'

बता दें, बीते दिन कांग्रेस ने 'बीजेपी द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र के खिलाफ' शनिवार को राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। बीजेपी ने इन प्रदर्शनों पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि इनमें एक दूसरे से दूरी बनाने जैसे नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। कांग्रेस ने यह धरना प्रदर्शन ऐसे समय में किया जब राज्य में राजनीतिक रस्साकशी चल रही है। 

Web Title: Rajasthan political Crisis: congress shares amit shah's mla shopping list and slams on bjp for for horse trading

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे