राजस्थान पंचायत चुनाव: मतदान धीमा, पहले चरण में 87 पंचायत समिति, 2,726 ग्राम पंचायतों पर वोटिंग

By भाषा | Published: January 17, 2020 01:12 PM2020-01-17T13:12:00+5:302020-01-17T13:12:00+5:30

कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। पहले चरण में 87 पंचायत समिति की 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। इन 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20,684 मतदाता हैं।

Rajasthan Panchayat Election: Voting slowed, 87 Panchayat Samiti in first phase, voting on 2,726 gram panchayats | राजस्थान पंचायत चुनाव: मतदान धीमा, पहले चरण में 87 पंचायत समिति, 2,726 ग्राम पंचायतों पर वोटिंग

सरपंच पद के लिए 17242 तो पंच के लिए 42 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं।

Highlightsनिर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के पहले दो घंटे में, सुबह दस बजे तक साढ़े आठ प्रतिशत ही मतदान हुआ।जिनमें से 48 लाख 49232 पुरुष और 44 लाख 71405 महिलाएं मतदाता शामिल हैं।

राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह आठ बजे शुरू हुआ। अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी के बीच शुरुआती दो घंटे में मतदान बेहद धीमा रहा।

राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के पहले दो घंटे में, सुबह दस बजे तक साढ़े आठ प्रतिशत ही मतदान हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। पहले चरण में 87 पंचायत समिति की 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। इन 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20,684 मतदाता हैं।

जिनमें से 48 लाख 49232 पुरुष और 44 लाख 71405 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए 17242 तो पंच के लिए 42 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे।

सभी पंचायतों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 31 भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है। इसके बाद, 22 जनवरी को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में सरपंच के पद के लिए 15334 और पंच के पद के लिए 43376 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। दूसरे चरण में 25 जिलों में 21 सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

Web Title: Rajasthan Panchayat Election: Voting slowed, 87 Panchayat Samiti in first phase, voting on 2,726 gram panchayats

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे