गहलोत सरकार पर भाजपा का हमला, पूनिया बोले- किसान को बिजली का करंट देकर क्यों मार रहे हो जादूगर

By धीरेंद्र जैन | Published: September 10, 2020 09:46 PM2020-09-10T21:46:32+5:302020-09-10T21:46:32+5:30

पूनिया ने लिखा कि कोरोना त्रासदी से भयंकर आर्थिक बोझ में दबे आमजन, व्यापारी, किसान को बिजली का करंट देकर क्यों मार रहे हो जादूगर। आपके निर्णयों से त्रस्त जनता पूछ रही है आपकी सरकार से “कब होगा न्याय“।

Rajasthan jaipur BJP attack CM Ashok Gehlot government Poonia why are you killing the farmer by giving electric current | गहलोत सरकार पर भाजपा का हमला, पूनिया बोले- किसान को बिजली का करंट देकर क्यों मार रहे हो जादूगर

राठौड़ ने लिखा कि कांग्रेस सरकार का जन घोषणा पत्र में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा गलत साबित हुआ है।

Highlightsअब कांग्रेस सरकार से त्रस्त प्रदेश का हर नागरिक चीख-चीख कर पूछ रहा है कि “कब होगा न्याय“ ?विधानसभा चुनाव के दौरान “अब होगा न्याय“ का नारा देने वाली कांग्रेस आज 20 माह बाद भी हर मोर्चे पर विफल ही साबित हो रही है।टिड्डी दलों के हमले से किसानों की फसलें पूरी तरह चैपट हो गई और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

जयपुरः राजस्थान की गहलोत सरकार पर हल्ला बोलते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड ने ट्विटर के जरिये राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला।

पूनिया ने लिखा कि कोरोना त्रासदी से भयंकर आर्थिक बोझ में दबे आमजन, व्यापारी, किसान को बिजली का करंट देकर क्यों मार रहे हो जादूगर। आपके निर्णयों से त्रस्त जनता पूछ रही है आपकी सरकार से “कब होगा न्याय“। दूसरी ओर, विधानसभा में भाजपा के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा कि विधानसभा चुनाव के दौरान “अब होगा न्याय“ का नारा देने वाली कांग्रेस आज 20 माह बाद भी हर मोर्चे पर विफल ही साबित हो रही है। अब कांग्रेस सरकार से त्रस्त प्रदेश का हर नागरिक चीख-चीख कर पूछ रहा है कि “कब होगा न्याय“ ?

टिड्डी दलों के हमले से किसानों की फसलें पूरी तरह चैपट हो गई और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। टिड्डी हमलों के आतंक का दंश झेलने वाला हर किसान आर्थिक सहायता को लेकर सरकार से पूछ रहा है “कब होगा न्याय“? राठौड़ ने लिखा कि कांग्रेस सरकार का जन घोषणा पत्र में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा गलत साबित हुआ है।

कोरोना में आर्थिक संकट से जूझ रहे आमजन को राहत देने की बजाय बिजली का करंट देने वाली सरकार जवाब दें। राजस्थान में बजरी माफियाओं के आतंक के सामने पुलिस लाचार नजर आ रही है। बजरी माफिया बेखौफ होकर पुलिस व खान विभाग को खुली चुनौती दे रहे हैं। डम्पर व ट्रेक्टर से आम जनता को कुचला जा रहा है और सरकार खामोश है।

कांग्रेस सरकार का जन घोषणा पत्र में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा कपोल कल्पित साबित हुआ है। आर्थिक संकट से जूझ रहे आमजन को राहत देने की बजाय बिजली का करंट देने वाली सरकार जवाब दें, “कब होगा न्याय“ ? राजस्थान में बजरी माफियाओं के आतंक के सामने पुलिस लाचार नजर आ रही है। बजरी माफिया बेखौफ होकर पुलिस व खान विभाग को खुली चुनौती दे रहे हैं। डम्पर व ट्रेक्टर से आम जनता को कुचला जा रहा है और सरकार खामोश है। “कब होगा न्याय“ ?

सांसद और भाजपा की प्रदेश महासचिव दीया कुमारी ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा कि बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी व स्कूल ड्रेस बदलना तो बस बहाना है, आमजन, किसान व औद्योगिक इकाईयों पर कोरोना महामारी के संकट के समय भी आर्थिक भार बढ़ाना है।

फसलें बर्बाद हो गईं, किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई, नौकरियां खत्म हो गईं, उद्योगों पर संकट है, परंतु प्रदेश कांग्रेस सरकार केवल बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी में लगी रही। गहलोत सरकार जवाब दे, आखिर “कब होगा न्याय“? 

Web Title: Rajasthan jaipur BJP attack CM Ashok Gehlot government Poonia why are you killing the farmer by giving electric current

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे