राजस्थान का नाम लिए बगैर कार्ति चिदंबरम का ट्वीट, 'गूगल आज सफल कंपनी क्यों है? क्योंकि इसने प्रतिभा को कभी नहीं रोका'

By विनीत कुमार | Published: July 13, 2020 07:19 AM2020-07-13T07:19:53+5:302020-07-13T07:19:53+5:30

Rajasthan Govt Crisis: राजस्थान में सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस के अंदर से भी पार्टी के हाईकमान को 'जागने' के संदेश दिए जाने लगे हैं। कपिल सिब्बल सहित कार्ति चिदंबरम ने इशारों-इशारों में पार्टी से इस संकट से निपटने का रास्ता खोजने को कहा है।

Rajasthan govt crisis kapil sibal to shashi tharoor tweet says its wake up call for congress | राजस्थान का नाम लिए बगैर कार्ति चिदंबरम का ट्वीट, 'गूगल आज सफल कंपनी क्यों है? क्योंकि इसने प्रतिभा को कभी नहीं रोका'

कार्ति चिदंबरम ने राजस्थान में कांग्रेस के संकट पर कही बड़ी बात (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में सचिन पायलट की बगावत से बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलकार्ति चिदंबरम सहित कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में पार्टी हाईकमान से 'जागने' को कहा

मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के अभी कुछ ही दिन गुजरे थे कि राजस्थान में भी कांग्रेस के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। सचिन पायलट खुल कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं और उनके बीजेपी में तक में शामिल होने की अटकलें अब लगने लगी हैं।

राजस्थान के सियासी ड्रामे के बीच कपिल सिब्बल से लेकर शशि थरूर और कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर इस पर चिंता जताई है और कांग्रेस नेतृत्व से 'जागने' और 'सकार को बचाने' की बात कही। राजस्थान में जारी राजनीति का नाम लिए बगैर शिवगंगा से सांसद और पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया, क्यों गूगल एक सफल कंपनी है? क्योंकि इसने संस्था के अंदर कभी प्रतिभा को नहीं रोका। इससे सीख लेनी चाहिए।'

वहीं, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, 'मैं अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं। क्या हम तभी जागेंगे जब हमारे अस्तबल से सभी घोड़े निकल जाएंगे?' 

वहीं, सांसद शशि थरूर ने लिखा, 'मैं बहुत गहराई से विश्वास करता हूं कि हमारे देश को एक उदार पार्टी की जरूरत है, जो मध्यमार्गी पेशेवरों के नेतृत्व में हो,  और समावेशी राजनीति सहित भारत के बहुलवाद के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हो। गणतंत्र के संस्थापक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए।'

गौरतलब है कि अशोक गहलोत के बगावती तेवर ने राजस्थान में कांग्रेस का संकट बढ़ा दिया है। इस बीच कांग्रेस ने सोमवार सुबह विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसको लेकर पार्टी की ओर से रविवार रात व्हिप जारी कर दी गई। हालांकि, कम से कम 30 विधायकों के समर्थन का साथ होने की बात करने वाले सचिन पायलट ये भी कह चुके हैं कि वे इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। सचिन पायलट ने ये दावा भी किया कि अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है।

Web Title: Rajasthan govt crisis kapil sibal to shashi tharoor tweet says its wake up call for congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे