राजस्थान संकट: कांग्रेस ने कहा- अब सभी नेता और विधायक कड़वाहट भूल राजस्थान की तरक्की के लिए काम करेंगे

By भाषा | Published: August 11, 2020 04:03 PM2020-08-11T16:03:48+5:302020-08-11T16:03:48+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये राजस्थान के तरक़्क़ी पथ पर चलने की जीत है। ये भाजपा को करारा जबाब है जो अल्पमत में हो कर भी सरकार बनाने के सपने देख रहे थे।

Rajasthan crisis: Congress said - now all leaders and legislators will work for the progress of Rajasthan, forgetting bitterness | राजस्थान संकट: कांग्रेस ने कहा- अब सभी नेता और विधायक कड़वाहट भूल राजस्थान की तरक्की के लिए काम करेंगे

कांग्रेस का झंडा (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने कहा कि सब हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा विधायक दल की बैठक तक नही बुला पाए व आख़िर में बाड़ेबंदी करनी पड़ी।रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब सब गिले-शिकवे और कड़वाहट भुला सभी विधायक व कांग्रेस के साथी शक्तिशाली, शांतिप्रिय व तरक्कीपसंद राजस्थान के लिए काम करेंगे।

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान के सियासी संकट के पटाक्षेप के बाद मंगलवार को कहा कि अब सभी नेता एवं विधायक कड़वाहट भूलकर प्रदेश की तरक्की के लिए काम करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि सरकार गिराने का प्रयास कर रही भाजपा को करारा जवाब मिला है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के पटाक्षेप पर आठ करोड़ प्रदेशवासियों को बधाई। राहुल गांधी की दूरदृष्टि व सबको साथ लेकर चलने का संकल्प और प्रियंका गांधी का सहयोग रंग लाया। अशोक गहलोत की परिपक्वता और सचिन पायलट के विश्वास व निष्ठा ने हल निकाला।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ये राजस्थान के तरक़्क़ी पथ पर चलने की जीत है। ये भाजपा को करारा जबाब है जो अल्पमत में हो कर व जनता से दरकिनार किए जाने के बावजूद सरकार बनाने के सपने देख रहे थे। ये वही हैं जो सब हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा विधायक दल की बैठक तक नही बुला पाए व आख़िर में बाड़ेबंदी करनी पड़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अब सब गिले-शिकवे और कड़वाहट भुला सभी विधायक व कांग्रेस के साथी शक्तिशाली, शांतिप्रिय व तरक़्क़ीपसंद राजस्थान के लिए काम करेंगे। यही वीरभूमि राजस्थान का ध्येय व कर्म है।’’

गौरतलब है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट की मुलाकात के बाद राजस्थान का सियासी संकट खत्म हो गया। पायलट और उनके समर्थक विधायकों के मुद्दों के समाधान के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है। 

Web Title: Rajasthan crisis: Congress said - now all leaders and legislators will work for the progress of Rajasthan, forgetting bitterness

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे