राजस्थान भाजपा में सुगबुगाहट तेजः घनश्याम तिवाड़ी और मानवेन्द्र सिंह के वापसी के संकेत

By धीरेंद्र जैन | Published: August 25, 2020 09:23 PM2020-08-25T21:23:06+5:302020-08-25T21:23:06+5:30

राजस्थान में सचिन पायलट की 32 दिन चले लंबे नाटकीय घटनाक्रम के बाद कांग्रेस में वापसी हुई। कुछ वैसा ही भाजपा में होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले घनश्याम तिवाड़ी और मानवेन्द्र सिंह की भाजपा में फिर से वापसी का रोडमैप तैयार हो रहा है।

Rajasthan bjp Vasundhara Raje Ghanshyam Tiwari and Manvendra Singh's return | राजस्थान भाजपा में सुगबुगाहट तेजः घनश्याम तिवाड़ी और मानवेन्द्र सिंह के वापसी के संकेत

घरेलू कलह के कारण विधानसभा चुनाव की नौबत आने से पूर्व भाजपा को सुदृढ कर लेना चाहिए। 

Highlightsराजस्थान की राजनीति में अस्थिरता को देखते हुए भाजपा अपने विचार और परिवार से कभी जुड़े रहे कद्दावर नेताओं की सुध लेने में जुट गई है। पार्टी के नेताओं से मनमुटाव के चलते या तो पार्टी छोड़कर चले गये या फिर दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया।घनश्याम तिवाड़ी और मानवेन्द्र सिंह जसोल सहित ऐसे कई नेता है जो अभी पार्टी से दूर हैं, उनकी वापसी की सुगबुगाहट अब तेज हो गई है।

जयपुरः ऐसा माना जाता है कि राजनीति में कब क्या हो जाये, इसके बारे में कुछ भी पहले से कहा नहीं जा सकता। सभी कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है और अब ऐसा ही कुछ राजस्थान भाजपा में होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

जैसे राजस्थान में सचिन पायलट की 32 दिन चले लंबे नाटकीय घटनाक्रम के बाद कांग्रेस में वापसी हुई। कुछ वैसा ही भाजपा में होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले घनश्याम तिवाड़ी और मानवेन्द्र सिंह की भाजपा में फिर से वापसी का रोडमैप तैयार हो रहा है।

राजस्थान की राजनीति में अस्थिरता को देखते हुए भाजपा अपने विचार और परिवार से कभी जुड़े रहे कद्दावर नेताओं की सुध लेने में जुट गई है। वे नेता जो कभी भाजपा और संघं की अग्रिम पंक्ति में थे, लेकिन अपनी ही पार्टी के नेताओं से मनमुटाव के चलते या तो पार्टी छोड़कर चले गये या फिर दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया।

भाजपा का एक धड़ा पार्टी में उनकी वापसी चाहता है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि घनश्याम तिवाड़ी और मानवेन्द्र सिंह जसोल सहित ऐसे कई नेता है जो अभी पार्टी से दूर हैं, उनकी वापसी की सुगबुगाहट अब तेज हो गई है। भाजपा मे सक्रिय प्रदेश से लेकर केन्द्रीय नेताओं की भी इसमें अहम भूमिका बताई जा रही है। साथ ही तर्क किया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में छिड़े घरेलू कलह के कारण विधानसभा चुनाव की नौबत आने से पूर्व भाजपा को सुदृढ कर लेना चाहिए। 

 

Web Title: Rajasthan bjp Vasundhara Raje Ghanshyam Tiwari and Manvendra Singh's return

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे