राहुल गांधी का 4 जुलाई से अमेठी दौरा, पीएम मोदी को घेरने तैयारी, किसानों के साथ चौपाल चर्चा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 2, 2018 04:39 AM2018-07-02T04:39:15+5:302018-07-02T04:51:30+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी चार जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के प्रवक्ता अनिल सिंह ने आज बताया कि राहुल चार और पांच जुलाई को अमेठी के दौरे पर रहेंगे। हालांकि अभी उनके दौरे का विवरण प्राप्त नहीं हुआ है।

Rahul Gandhi's visit to Amethi from 4th of July, PM Modi Choupal discussions with farmers | राहुल गांधी का 4 जुलाई से अमेठी दौरा, पीएम मोदी को घेरने तैयारी, किसानों के साथ चौपाल चर्चा

राहुल गांधी का 4 जुलाई से अमेठी दौरा, पीएम मोदी को घेरने तैयारी, किसानों के साथ चौपाल चर्चा

अमेठी, 2 जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी चार जुलाई को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के प्रवक्ता अनिल सिंह ने आज बताया कि राहुल चार और पांच जुलाई को अमेठी के दौरे पर रहेंगे। हालांकि अभी उनके दौरे का विवरण प्राप्त नहीं हुआ है।

हालांकि सूत्रों के मुताबिक राहुल अपने दौरे में किसानों के साथ चैपाल करने के साथ-साथ सांसद निधि से बनायी गयी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके पूर्व, राहुल को गत 14 जून को अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आना था, लेकिन वह दौरा अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया था।

बता दें कि इससे पहले अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था। सत्ता में वापसी करने के कांग्रेस के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा करते हुए कहा था कि विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में लोकसभा की अपनी सीट तक नहीं जीत पाएंगे। हालांकि, वह तेल की बढ़ती कीमतों और कालाधन पर सवालों को टाल गईं थी। 

केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने 'अमेठी में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, वह (राहुल) हर विधानसभा सीट पर हार गए , पिछले चार साल में हर स्थानीय चुनाव हार गए। जब अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में उनकी हार तय है, फिर केंद्र की सत्ता में उनके लौटने की क्या गुंजाइश है।' स्मृति ने कहा, 'राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में जिला कलेक्टर का एक कार्यालय तक नहीं खुलवा पाएं और वह विकास के बारे में भाषण दे रहे हैं।'

Web Title: Rahul Gandhi's visit to Amethi from 4th of July, PM Modi Choupal discussions with farmers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे