राहुल गांधी का गठबंधन पर बड़ा बयान, बताया- बिहार कांग्रेस का गठबंधन प्लान

By भाषा | Published: September 23, 2018 07:57 AM2018-09-23T07:57:38+5:302018-09-23T07:57:38+5:30

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी इस बैठक में शामिल हुए।

Rahul Gandhi says congress will not compromise in alliance | राहुल गांधी का गठबंधन पर बड़ा बयान, बताया- बिहार कांग्रेस का गठबंधन प्लान

फाइल फोटो

पटना, 23 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य कांग्रेस इकाई को भरोसा दिलाया कि गठबंधन बनाते वक्त पार्टी के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति (बीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि शीर्ष प्राथमिकता राज्य में पार्टी को मजबूत करने को दी जाएगी। 

गांधी ने ये टिप्पणियां बीपीसीसी के शीर्ष पदाधिकारियों से बैठक के दौरान की। इस हफ्ते की शुरुआत में प्रदेश कांग्रेस को फिर से गठित किया गया था। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी इस बैठक में शामिल हुए। 

कादरी ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, “उन्होंने (गांधी) यह स्पष्ट किया कि चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों से किसी भी तरह की साझेदारी पार्टी को मजबूत करने के लिहाज से की जानी चाहिए और गठबंधन के साथियों को तसल्ली देने के लिए बहुत ज्यादा समझौते नहीं किए जाने चाहिए।” 

 

Web Title: Rahul Gandhi says congress will not compromise in alliance

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे