राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा- 'कांग्रेस में होते तो सीएम बन जाते, वहां बस बैकबेंचर बनकर रह गए हैं'

By विनीत कुमार | Published: March 9, 2021 08:58 AM2021-03-09T08:58:18+5:302021-03-09T08:58:18+5:30

राहुल गांधी ने सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात से इनकार किया जा रहा है कि राहुल ने सिंधिया को लेकर कोई ऐसी टिप्पणी की।

Rahul Gandhi on Jyotiraditya Scindia says he could have been CM in Congress but now backbencher in BJP | राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा- 'कांग्रेस में होते तो सीएम बन जाते, वहां बस बैकबेंचर बनकर रह गए हैं'

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का तंज (फाइल फोटो)

Highlightsबंद दरवाजे में यूथ कांग्रेस की मीटिंग में राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंजसूत्रों के अनुसार राहुल ने कांग्रेस संगठन के महत्व के बारे में बात करते हुए सिंधिया का नाम लियाराहुल गांधी ने ये भी कहा कि सिंधिया को बीजेपी कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीब एक साल पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने को लेकर राहुल गांधी का बयान आया है। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सिंधिया अगर पार्टी में होते तो संभवत: मुख्यमंत्री बनते लेकिन बीजेपी में जाने के बाद उन्हें 'पीछे की सीट' मिल गई है। राहुल ने ये भी कहा कि कांग्रेस में सिंधिया निर्णायक भूमिका में थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बंद दरवाजे में हुई यूथ कांग्रेस की मीटिंग में मौजूद लोगों ने बताया कि राहुल गांधी ने सिंधिया का जिक्र किया था। हालांकि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी (Srinivas B V) ने कहा कि राहुल ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की।

उन्होंने कहा कि राहुल ने किसी का नाम नहीं लिया। बकौल श्रीनिवास, 'उन्होंने हमसे केवल कड़ी मेहनत करने को कहा और कहा कि इन बातों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि कौन पार्टी में आ रहा है या कौन छोड़कर जा रहा है...उन्होंने हमसे बिना डरे बीजेपी और आरएसएस से लड़ने को कहा।'

हालांकि, सूत्रों के अनुसार राहुल ने धैर्य और कांग्रेस संगठन की बात करते हुए सिंधिया का नाम लिया। उन्होंने कहा कि सिंधिया अगर पार्टी में रहते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे। बताया जा रहा है कि राहुल ने ये भी कहा कि सिंधिया को बीजेपी कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और वे अब बस वहां एक बैंकबेंचर बन कर रह गए हैं। 

गौरतलब है कि पिछले साल सिंधिया 11 मार्च 2020 को बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके साथ सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी सत्ता में वापस आई। वहीं, जून में बीजेपी के टिकट पर सिंधिया राज्यसभा के सदस्य चुन लिए गए।

Web Title: Rahul Gandhi on Jyotiraditya Scindia says he could have been CM in Congress but now backbencher in BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे