उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय कुमार लल्लू की सुनवाई टलने पर भड़के राहुल गांधी, कही ये बात

By भाषा | Published: May 30, 2020 09:49 PM2020-05-30T21:49:11+5:302020-05-30T21:49:11+5:30

कुछ दिनों पहले बस प्रकरण के संदर्भ में लल्लू की गिरफ्तारी की गई थी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के संघर्ष को मैंने नजदीक से देखा है। वह आपदा के समय जरूरतमंदों की मदद में रात-दिन सक्रिय थे।’’

Rahul Gandhi attcks on Yogi Aditynath, "Keeping Ajay Singh Lallu in jail unnecessarily exposes the anti-poor mentality of the government." | उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय कुमार लल्लू की सुनवाई टलने पर भड़के राहुल गांधी, कही ये बात

20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

Highlightsअजय कुमार लल्लू की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक जून तक टलीकुछ दिनों पहले बस प्रकरण के संदर्भ में लल्लू की गिरफ्तारी की गई थी

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को दावा किया कि लल्लू के खिलाफ कार्रवाई से राज्य की भाजपा सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता उजागर होती है।

कुछ दिनों पहले बस प्रकरण के संदर्भ में लल्लू की गिरफ्तारी की गई थी। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के संघर्ष को मैंने नजदीक से देखा है। वह आपदा के समय जरूरतमंदों की मदद में रात-दिन सक्रिय थे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ उप्र सरकार उनके सेवाकार्यों का दमन करके उनके साथ अन्याय कर रही है। उन्हें बेवजह जेल में रखना सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को उजागर करता है।’’ 

अजय कुमार लल्लू की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक जून तक टली

सांसदों और विधायकों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए बनी एक विशेष अदालत ‘एमपी-एमएलए कोर्ट’ के विशेष न्यायाधीश पी. के. राय ने बस विवाद में शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक जून (सोमवार) तक टाल दी।

अदालत ने यह आदेश जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी की ओर से पेश इस तर्क के मद्देनजर पारित किया कि, ‘‘इस मामले की विवेचना तीन टीम कर रही हैं।

मामले के विवेचक भी उन्ही टीमों के साथ जांच के लिये बाहर गए हुए हैं। अतः इस मामले की अब तक कि विवेचना का ब्यौरा पेश करने के लिये अभियोजन पक्ष को और समय की आवश्यकता है।’’

इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख एक जून तय कर दी। साथ ही अदालत ने अभियोजन पक्ष को उस दिन मामले की विवेचना से संबंधित जानकारी पेश करने को कहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बस विवाद में जेल में हैं।

उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें उसी दिन जमानत मिल गयी। हालांकि इसके तुरंत बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा किया गया। 

Web Title: Rahul Gandhi attcks on Yogi Aditynath, "Keeping Ajay Singh Lallu in jail unnecessarily exposes the anti-poor mentality of the government."

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे