फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने पर राहुल ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा-यह ब्रेकिंग नहीं...ब्रोकेन है

By रामदीप मिश्रा | Published: October 4, 2018 12:18 PM2018-10-04T12:18:04+5:302018-10-04T12:18:04+5:30

लगातर रुपये में कमजोरी चिंता का विषय बनती जा रही है। वहीं, लगातार तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा के लिए मजबूत मांग के चलते रुपया निचले स्तर पर पहुंच रहा है।

rahul gandhi attacks on modi government over indian rupee fall | फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने पर राहुल ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा-यह ब्रेकिंग नहीं...ब्रोकेन है

फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने पर राहुल ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा-यह ब्रेकिंग नहीं...ब्रोकेन है

नई दिल्ली, 04 सितंबरः डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आ रही है। गुरुवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले 36 पैसे सस्ता हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से हमला बोला है। उन्होंने दोबारा ट्वीट कर इशारों ही इशारों में तंज कसते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है। बता दें, ट्विटर के जरिए राहुल गांधी केंद्र सरकार पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। 

राहुल गांधी ने रुपये के गिरने के बाद आई ब्रेकिंग न्यूज को लेकर कहा, '#ब्रेकिंग: रुपया 73.77 पर लुढ़का।' इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'यह (रुपया) ब्रेकिंग नहीं, ब्रोकेन (टूटा हुआ) है।'



इससे पहले उन्होंने बुधवार को कविता लिखकर हमला बोला था, जिसमें राहुल ने कहा, रुपया गया 73 पार महँगाई मचाए हाहाकार,
तेल-गैस में लगी है, आग बाजार में मची भागम-भाग, ओ 56 इंच सीने वाले, कब तक चलेगा ‘साइलेंट मोड’, कहाँ है ‘अच्छे दिन का कोड’?'


उल्लेखनीय है गुरुवार को पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.70 पर पहुंचा। बाजार खुलने के तुरंत बाद ही रुपये में गिरावट बढ़ी और 73.70  प्रति डॉलर के स्तर तक फिसल गया। यह अबतक का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे गिरकर 73.34 रुपये पर पहुंच गया था।

लगातर रुपये में कमजोरी चिंता का विषय बनती जा रही है। वहीं, लगातार तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा के लिए मजबूत मांग के चलते रुपया निचले स्तर पर पहुंच रहा है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार का भी असर मार्केट पर दिख रहा है।

उधर, तुर्की में इकनोमिक क्राईसस ने भी भारतीय रुपये पर दबाव डाला है। केवल भारत की नहीं बल्कि दुनियाभर में कई प्रमुख करंसी में लगातार कमजोरी देखी जा रही है।

Web Title: rahul gandhi attacks on modi government over indian rupee fall

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे