GDP को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी से शुरू हुई थी अर्थव्यवस्था की बर्बादी, फिर लगा दी गलत नीतियों की लाइन

By सुमित राय | Published: September 1, 2020 02:23 PM2020-09-01T14:23:15+5:302020-09-01T14:23:15+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ऐतिहासिक गिरावट के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था की बर्बादी शुरू हुई थी।

Rahul Gandhi attacks on Central Government on GDP, says- Demonetisation started the ruin of the economy | GDP को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी से शुरू हुई थी अर्थव्यवस्था की बर्बादी, फिर लगा दी गलत नीतियों की लाइन

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था की बर्बादी शुरू हुई थी। (फाइल फोटो)

Highlightsअप्रैल-जून तिमाही में अथर्व्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट आई है।राहुल गांधी ने कहा कि श की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक गलत नीतियों की लाइन लगा दी।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है और भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है और कहा है कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था की बर्बादी शुरू हुई थी।

बता दें कि सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में अथर्व्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट आई है। इस दौरान कृषि को छोड़कर विनिर्माण, निर्माण और सेवा समेत सभी क्षेत्रों का प्रदर्शन खराब रहा है। सबसे अधिक प्रभाव निर्माण उद्योग पर पड़ा है। जो 50 प्रतिशत से भी अधिक गिरा है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर जीडीपी के -23.9 होने पर केंद्र की नीतियों को लेकर लिखा, "देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक गलत नीतियों की लाइन लगा दी।"

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इससे पूर्व वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये 25 मार्च से पूरे देश में ‘लॉकडाउन’ (बंद) लगाया था। इसका असर अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर पड़ा है।

विनिर्माण क्षेत्र में सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में 2020-21 की पहली तिमाही में 39.3 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में इसमें 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि कृषि क्षेत्र में इस दौरान 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

Web Title: Rahul Gandhi attacks on Central Government on GDP, says- Demonetisation started the ruin of the economy

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे