पुडुचेरी विधानसभा में हंगामा, किरण बेदी अपने निर्णय पर कायम, नहीं दिया विधानसभा में अभिभाषण, एडीएमके और बीजेपी विधायकों का वॉकआउट

By भाषा | Published: July 20, 2020 01:34 PM2020-07-20T13:34:48+5:302020-07-20T13:34:48+5:30

मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव के लक्ष्मीनारायण ने प्रस्ताव पेश करते हुए अध्यक्ष से अनुरोध किया कि आज के लिए उप राज्यपाल का अभिभाषण स्थगित किया जाए। सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक टी जयमूर्ति ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया। अध्यक्ष ने उप राज्यपाल के अभिभाषण को स्थगित करने की घोषणा की।

Puducherry assembly LG Kiran Bedi upheld her decision not address ADMK and BJP MLAs walkout | पुडुचेरी विधानसभा में हंगामा, किरण बेदी अपने निर्णय पर कायम, नहीं दिया विधानसभा में अभिभाषण, एडीएमके और बीजेपी विधायकों का वॉकआउट

बेदी ने बीती रात ही मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को अपने निर्णय से अवगत करा दिया था। (file photo)

Highlightsसत्र तय समय से 15 मिनट देर से, अध्यक्ष वी पी सिवकोलुंधु द्वारा तिरुक्कुरल की कुछ पंक्तियां पढ़े जाने से शुरू हुआ।सदन की कार्यवाही अपराह्न 12 बजकर पांच मिनट पर पुनः शुरू हुई और मुख्यमंत्री वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया।मौजूदा हालात और कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए बजट पेश करने में यदि देर होती है तो इसका प्रभाव जनता पर पड़ेगा।

पुडुचेरीः पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने सोमवार को अपने निर्णय पर कायम रहते हुए विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सदन में अभिभाषण नहीं दिया।

बेदी का कहना है कि बजट को मंजूरी के लिए उनके पास नहीं भेजा गया इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। सदन आज पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे बुलाया गया था और बजट पेश होने से पहले परंपरागत रूप से उप राज्यपाल का अभिभाषण होना था। बेदी को सम्मान गारद दिए जाने समेत सारी व्यवस्था की गई थी।

बेदी ने बीती रात ही मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को अपने निर्णय से अवगत करा दिया था। हालांकि, सत्र तय समय से 15 मिनट देर से, अध्यक्ष वी पी सिवकोलुंधु द्वारा तिरुक्कुरल की कुछ पंक्तियां पढ़े जाने से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव के लक्ष्मीनारायण ने प्रस्ताव पेश करते हुए अध्यक्ष से अनुरोध किया कि आज के लिए उप राज्यपाल का अभिभाषण स्थगित किया जाए। सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक टी जयमूर्ति ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया। अध्यक्ष ने उप राज्यपाल के अभिभाषण को स्थगित करने की घोषणा की।

कामकाज के नियम और प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सत्र बुलाया गया था

उन्होंने कहा कि कामकाज के नियम और प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सत्र बुलाया गया था। अध्यक्ष ने कहा कि उप राज्यपाल के अभिभाषण को स्थगित किया गया है और सदन की कार्यवाही अपराह्न 12 बजकर पांच मिनट पर पुनः शुरू हुई और मुख्यमंत्री वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात और कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए बजट पेश करने में यदि देर होती है तो इसका प्रभाव जनता पर पड़ेगा। इसलिए बजट आज ही पेश करने का निर्णय किया गया।

मुख्यमंत्री ने रविवार रात बेदी को पत्र लिखकर कहा था कि वार्षिक वित्तीय विवरण की संस्तुति प्रशासक (उप राज्यपाल) द्वारा दी जा चुकी है और राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा था कि सदन में बजट पेश करने से पहले उसे उप राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजने का कोई नियम या कानूनी प्रावधान नहीं है। बेदी ने अपने पत्र में कहा था कि उन्हें बजट प्राप्त नहीं हुआ है और उनकी मंजूरी नहीं ली गई है जो कि सरकार की ओर से एक ‘भारी गलती’ है।

नारायणसामी ने इसका जवाब देते हुए उप राज्यपाल को बताया कि विधानसभा सचिवालय या सरकार की ओर से कोई गलती नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि “जब पूरा देश कोविड-19 से लड़ रहा है और इस समय एक रहने की जरूरत है…” उन्होंने कहा, “लेखानुदान 2020-21 समाप्त हुए 20 दिन बीत चुके हैं। इससे अधिक देर होने से प्रशासन को महामारी से लड़ने में समस्या ही आएगी और आखिरकार पुडुचेरी के लोगों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।” 

Web Title: Puducherry assembly LG Kiran Bedi upheld her decision not address ADMK and BJP MLAs walkout

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे